26 और 27 दिसंबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

देश के उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है अब तेज ठंड और शीतलहर की जगह घने कोहरे और बारिश ने ले ली है।

बीते 2-3 दिनों में देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा भी दर्ज की गई है।

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो 26 से 28 दिसंबर के दौरान भी उत्तर पश्चिम एवं मध्य भारतीय राज्यों में अनेक स्थानों पर बारिश के साथ ही ओला वृष्टि होने की संभावना है।

बारिश एवं ओला वृष्टि की तीव्रता सबसे अधिक 27 दिसंबर के दिन रहेगी।

 

मौसम चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक़ एक नये पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 26 से 27 दिसंबर के दौरान एवं मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 27 और 28 दिसंबर के दौरान एवं मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में 26 से 28 दिसंबर के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 26 से 27 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश के

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,
  • खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम,
  • उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर,
  • शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,
  • सतना अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,
  • बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांडुरना जिले में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं 27 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

सब्सिडी पर कृषि यन्त्र चाफ कटर लेने के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment