हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मुसीबत के वक्त किसानों के बड़े काम आते हैं ये 4 मोबाइल एप

जलवायु परिवर्तन के कारण खेती-किसानी एक चुनौतीपूर्ण व्यवसाय बन गया है.

इन परेशानियों से निपटने में टेक्नोलॉजी का अहम रोल है, इसलिए सरकार ने किसानों के लिए कई मोबाइल एप्स भी लॉन्च किए हैं.

 

आज ही फोन में कर लें डाउनलोड

आधुनिक तकनीकों और मशीनों ने लगभग हर सेक्टर के काम को आसान और सुविधाजनक बना दिया है.

कृषि के क्षेत्र में भी तेजी से तकनीकों का प्रसार-प्रचार बढ़ रहा है. किसानों को भी नई तकनीकों-मशीनों में काफी रुचि दिखाई दे रही है.

यही वजह है कि खेती-किसानी से लेकर पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी व्यवसाय में भी अब तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

ये तकनीकें महंगी है, लेकिन सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी ने किसानों के ऊपर पड़ने वाले खर्च को भी हल्का कर दिया है.

ग्रामीण क्षेत्र की तरक्की में डिजिटलाइजेशन ने भी काफी बड़ा रोल अदा किया है.

अब किसान घर बैठे मोबाइल पर ही अपनी सारी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं.

भारत सरकार ने कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किए हैं, जो मुसीबत के समय मसीहा बनकर किसानों की मदद कर रहे हैं.

 

फसल बीमा एप

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसान का सुरक्षा कवच माना जाता है.

इस योजना से किसानों को जोड़ने के लिए फसल बीमा एक यानी क्रॉप इंश्योरेंस एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है.

अब यदि फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाए तो इस मोबाइल एप्लीकेशन पर 72 घंटे के अंदर सूचित कर सकते हैं.

इस ऑल इन वन मोबाइल एप्लीकेशन पर फसल बीमा क्लेम की कैल्कुलेशन से लेकर अगले बीमा प्रीमियम की जानकारी भी मौजूद है.

ये एप किसानों के लिए काफी सुविधाजनक है.

 

एमपी किसान एप

यदि आप मध्य प्रदेश के किसान हैं तो आपके मोबाइल  में एमपी किसान एप्लीकेशन होना ही चाहिए.

क्योंकि ये मोबाइल एप्लीकेशन आपको घर बैठे खेती से जुड़ी हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

इस मोबाइल एप पर आपको खेत का खतरा, खतौनी, बी-1 जैसे कागजात मिल जाएंगे.

यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन की सुविधा, ईकेवाईसी, फसल नुकसान मुआवजा की जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण की जानकारी के अलावा कृषि आधारित सलाह भी मिल जाएगी.

यदि फसल में नुकसान हुआ है तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाए एमपी किसान एप पर अपनी कंप्लेन दर्ज करवा सकते हैं.

 

राज किसान एप

राजस्थान सरकार ने भी राज्य के किसानों की सुविधा के लिए राज किसान साथी एप्लीकेशन लॉन्च किया है.

इस एप पर खेती, बागवानी और पशुपालन योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाती है.

बस किसान को एप डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

इसके बाद घर बैठे कृषि योजनाओं में आवेदन, कृषि ऋण की सुविधा, फसल या व्यक्तिगत बीमा का लाभ आदि ले सकते हैं.

राज किसान एप पर किसानों के लिए निशुल्क सुविधा है. किसी भी काम के लिए किसान को चार्ज नहीं देना होगा.

इस तरह ई-मित्र केंद्र या कृषि विभाग के चक्कर लगाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

 

पूसा कृषि एप

मौसम में हो रहे अनिश्चितकालीन बदलावों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.

कितना अच्छा रहेगा यदि किसान को पहले से ही मौसम पूर्वानुमान की जानकारी और कृषि कार्यों के लिए एडवायजरी मिल जाए.

अब ये सब कुछ मुमकिन बना दिया पूसा कृषि एप ने, जिसे ICAR_IARI यानी पूसा संस्थान ने विकसित और लॉन्च किया है.

यहां कृषि वैज्ञानिकों की ओर से जारी कृषि सलाह, फसल की नई किस्मों की जानकारी, मौसम पूर्वानुमान और कृषि तकनीकों के बारे में भी हर छोटी-बड़ी अपडेट मौजूद है.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : खुशखबरी : मध्य प्रदेश में चना खरीदी लिमिट बढ़ी

 

शेयर करें