गोबर से जुड़े ये बिजनेस आइडियाज आपको बना देंगे अमीर

धूपबत्ती की तरह इस वक्त गोबर से बने दिये भी बाजार में खूब बिक रहे हैं. सबसे बड़ी बात की गोबर से बने दिये (आइडियाज) भारत के साथ साथ विदेशों में भी ऑनलाइन माध्यम से बिक रहे हैं.

 

किसान भाई जरूर करें ट्राई

पूरी दुनिया में अब किसान खेती से इतर अलग अलग तरह के व्यापार कर रहे हैं.

हालांकि, ये सभी व्यापार कृषि और पशुपालन से ही जुड़े हैं.

आज हम आपको गाय भैसों के गोबर से होने वाले ये बिजनेस आइडियाज देंगे जो आपको देखते ही देखते मालामाल बना देंगे.

सबसे बड़ी बात की इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है.

 

पहले नंबर पर है गोबर से बनी धूपबत्ती

गोबर से बनी धूपबत्ती इस वक्त बाजार में आम धूपबत्तियों और अगरबत्तियों से कहीं ज्यादा बिकती हैं.

दरअसल, गाय के गोबर को बेहद पवित्र माना जाता है, इसका इस्तेमाल हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अपनी पूजा वाली जगह पर भी करते हैं.

यही वजह है कि गाय के गोबर से बनी अगरबत्ती बाजार में तेजी से बिक रही है.

सबसे बड़ी बात की ये बिजनेस आप बड़ी आसानी से घर पर भी शुरू कर सकते हैं.

 

गोबर से बने दिये

धूपबत्ती की तरह इस वक्त गोबर से बने दिये भी बाजार में खूब बिक रहे हैं.

सबसे बड़ी बात की गोबर से बने दिये भारत के साथ साथ विदेशों में भी ऑनलाइन माध्यम से बिक रहे हैं.

इस बिजनेस को भी आप आसानी से अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले गाय के गोबर को सुखा कर उसका पाउडर बना लेना है, फिर उसमें गोंद मिलाकर दिये के शेप में उसे ढाल लेना है.

दो चार दिनों तक उसे धूप में रख कर सुखाने के बाद आप आसानी से अच्छी कीमत पर उसे बाजार में बेच सकते हैं.

 

गोबर से बने गमलों का बिजनेस

बारिश का मौसम है, ऐसे में गमलों की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोग अब हरियाली की ओर भाग रहे हैं.

इस गमले की सबसे खास बात ये है कि इसमें पौधे तेजी से बड़े होते हैं और जब ये गमला गलने लगता है तो उसे खाद के रूप में भी इस्तेमाल कर लिया जाता है.

यही वजह है कि अब बाजार में इसकी डिमांड बढ़ गई है. इस तरह के गमले इस वक्त बाजार में 50 से 100 रुपये के बिक रहे हैं.

 

गोकाष्ठ लकड़ी का बिजनेस

गोकाष्ठ एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल दाह संस्कार में किया जाता है.

दरअसल, हिंदू धर्म में जब कोई इंसान मरता है तो उसका दाह संस्कार किया जाता है, यानी उसकी बॉडी को जलाया जाता है.

ऐसे में इस क्रिया के लिए लकड़ियों की बहुत आवश्यकता होती है…इसकी वजह से हर साल लाखों पेड़ कट जाते हैं.

लेकिन अगर ये क्रिया गोकाष्ठ से होने लगे तो पृथ्वी के लाखों पेड़ हर साल बच जाएंगे.

सबसे बड़ी बात की गोष्ठ बनाने के लिए आप 50000 तक में एक मशीन ला सकते हैं और फिर उससे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

 

गोबर से खाद का बिजनेस

गोबर एक तरह का जैविक खाद है. गांवों में आज भी किसान गोबर का इस्तेमाल खाद के रूप में करते हैं.

अगर आप इस चीज का व्यापार शुरू करते हैं तो देखते ही देखते आप अमीर बन सकते हैं.

दरअसल, इस वक्त शहरों नें लोग अपनी बालकनी को गमलों से भर रहे हैं और उन गमलों में लगे पौधों को बड़ा करने के लिए वो जैविक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इसलिए अगर आप इस बिजनेस में दांव लगाते हैं तो निश्चित रूप से सफल रहेंगे.

Leave a Comment