हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन किसानों को वापस करने पड़ेंगे पीएम किसान योजना के पैसे

चेक करें लिस्ट में नाम

 

केंद्र ने किसानों के खातों में मई में 11वीं किस्त की राशि भेजी थी। अब कृषकों को 12वीं किस्त का इंतजार है।

 

केंद्र सरकार किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। ऐसे ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

जिसके तहत कृषकों को हर चार महीने में दो हजार रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।

यानी वर्षभर में छह हजार रुपए किसानों को मिलते है। कुछ लोग पात्र न होते हुए भी गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे हैं।

जिन पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में जानिए कि कहीं आप अपात्र लोगों की लिस्ट में शामिल तो नहीं है।

 

अपात्र पाए जाने के बाद लोगों को पैसे वापस लौटाने होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कहीं आपका नाम अपात्र लिस्ट में नहीं है।

बता दें अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किश्त के पैसे किसानों को मिल चुके हैं। किसानों को 12वीं किश्त का इंतजार है।

 

ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद फॉर्मर कॉनर का ऑप्शन मिलेगा। जिसपर रिफंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करना है। फिर गेट डेटा वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपको स्क्रीन पर You Are Not Eligible For Any Refund Amount का मैसेज नजर आएगा। इसका मतलब कि पैसे वापस नहीं करना है। यदि रिफंड का विकल्प नजर आ रहा है, तो रकम वापस करना होगा।

 

सरकार जारी करेगी नोटिस

गलत तरीके से योजना का फायदा लेने वाले अपात्र लोगों की पहचान सरकार कर रही है।

ऐसे लोगों को केंद्र नोटिस भेज रहा है। नोटिस में सरकार ने पैसे लौटाने को कहा है।

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

डाउनलोड करें लैंड कैलकुलेटर ऐप

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन करे

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की फसल में तनाछेदक किट नियंत्रण कैसे करें?

 

शेयर करे