हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ये बेल्ट गाय-भैंस को ट्रैक करने में करेगी मदद

हेल्थ पर भी रखेगी नजर

 

आईडीएमसी (इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी) ने ‘कॉउ मॉनिटर सिस्टम’ के नाम से एक खास तरह की बेल्ट विकसित की है.

ये बेल्ट गाय और भैंस दोनों के गले में पहनाते ही शरीर के तापमान से लेकर पशुओं के स्टेप्स और लोकेशन की जानकारी देना शुरू कर देगी.

 

बाजार में ऐसे स्मार्ट वाच मौजूद हैं जो इंसान के शरीर के तापमान, हृदय गति और ऑक्सीजन के लेवल के बारे जानकारी देता है.

इस वाच की मदद से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य पर खास नजर रख सकता है.

अब नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधीन काम करने वाली कंपनी आईडीएमसी (इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी) गायों के लिए भी कुछ इसी तरह की डिवाइस लेकर सामने आ रही है.

 

गाय-भैंसों को किया जा सकेगा ट्रैक

आईडीएमसी (इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी) ने ‘कॉउ मॉनिटर सिस्टम’ के नाम से एक खास तरह की बेल्ट विकसित की है.

ये बेल्ट गाय और भैंस दोनों के गले में पहनाते ही शरीर के तापमान से लेकर पशुओं के स्टेप्स और लोकेशन की जानकारी देना शुरू कर देगी.

इसके अलावा अगर पशु कहीं दूर चला गया है तो उसमें लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से उसे ढूंढा जा सकता है.

हालांकि, ये जीपीएस ट्रैकर केवल 10 किलोमीटर के रेंज तक ही काम करेगा.

 

मवेशियों को बीमारियों से बचा सकेंगे

बता दें कि साल 2022 में लंपी वायरस के चलते कई हजार मवेशियों की मौत हो गई है.

ऐसे में इस बेल्ट की मदद से गाय- भैसों में होने वाली बीमारियों को शुरुआती चरण में ही पहचाना जा सकता है.

ऐसे में गंभीर बीमारियों से पशुओं को बचाया जा सकेगा.  इस बेल्ट की बैटरी लाइफ 3 से 5 साल तक की है.

वही इसकी कीमत अभी चार से पांच हजार रुपये बताई जा रही है. 3 से 4 महीने के भीतर ये बेल्ट किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

 

पशुओं के हिट की भी मिलेगी जानकारी

पशुपालक गाय की गर्भाधान को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं.

समय रहते उन्हें पशुओं में आने वाले हिट की जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन, ‘काऊ मॉनिटरिंग सिस्टम’ बेल्ट के माध्यम से समय रहते पशुओं की हिट की जानकारी मिल सकेगी.”

यह भी पढ़े : खेतों में चैनलिंक फेंसिंग के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी

 

यह भी पढ़े : किसानों के लिए जल्द उपलब्ध होंगी नैनो यूरिया की बोतल

 

शेयर करें