हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना !

देश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम गड़बड़ रहेगा. जिसकी वजह से कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. IMD ने अगले कुछ दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश के साथ बादलों की तेज गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

 

मूसलाधार बारिश और हल्की बारिश होने की सम्भावना 

मौसम विभाग  के मुताबिक, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना हैं. यह भी अनुमान है कि 14 और 15 सितंबर को ओडिशा के आस-पास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

 

अगर बात करें, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप कि तो वहां के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. 

 

यह भी पढ़े : मौसम के मिजाज में हुआ बड़ा बदलाव

 

देशभर में बने मानसूनी सिस्टम

बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. इसके पास ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और प्रभावी हो सकता है. मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमर, कोटा, गुना,  सागर, डाल्टनगंज, बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुँच गई है.

 

पश्चिमी तटों पर पहले की तरह ही उत्तरी महाराष्ट्र से केरल के उत्तरी तटीय भागों तक भी ट्रफ रेखा सक्रिय है. जम्मू कश्मीर के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम विकसित हुआ है. यह लंबे समय बाद देखा जा रहा है जब उत्तर भारत के पहाड़ों पर कोई सिस्टम बना है. इस बीच उत्तरी अफगानिस्तान पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है.

 

अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मानसून का प्रदर्शन

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर जारी रहने के आसार हैं. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में मॉनसून की रिमझिम फुहारें देखने को मिल सकती हैं

 

यह भी पढ़े : 18 सितम्बर को मिलेगी 4600 करोड़ की बिमा राशी

 

source : कृषि जागरण 

शेयर करे