हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम के मिजाज में हुआ बड़ा बदलाव

अगले तीन-चार दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना !

मौसम के मिजाज में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने वाला है. दरअसल IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि 13 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक देश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इससे एक ओर जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर बारिश के खतरे से बचने की भी चुनौती है .

 

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 14 और 15 सितंबर को महाराष्ट्र तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी मध्य प्रदेश और दिल्ली में 16 से 18 सितंबर के बीच दिखेगा. इन भागों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. बता दें, कि 15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून वापसी करेगा जबकि दिल्ली से इसकी वापसी 21 सितंबर को हो जाती है. आगामी सिस्टमों के चलते राजस्थान से मॉनसून की वापसी 15 दिनों के लिए टल सकती है.

 

यह भी पढ़े : 18 सितम्बर को मिलेगी 4600 करोड़ की बिमा राशी

 

संभावना है कि 13 से 18 सितंबर के बीच मध्य भारत के राज्यों पर इसका प्रभाव रहेगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं |

 

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर जारी रहने के आसार हैं. इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है.

 

बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में मॉनसून की रिमझिम फुहारें देखने को मिल सकती हैं.

 

शेयर करे