हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कल किसानों के खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे

किसानों का इंतजार खत्म

 

लंबे वक्त के बाद किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को जारी हो रही है…

 

किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी होने में महज एक दिन शेष है.

बता दें कि 17 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय “प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन” का उद्घाटन करेंगे.

जिसके साथ ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपए सीधे हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.

 

16 हजार करोड़ से अधिक राशि

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त में 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी. 

जिससे देश के करोड़ों किसान इस राशि से लाभांवित होंगे. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

 

पीएम सम्मान निधि 12वीं किस्त

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना है.
  • जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए की राशि 3 किस्तों में भेजी जाती है. हर किस्त में 2 हजार रुपए भेजे जाते हैं.
  • अब तक कुल 11 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.
  • पीएम सम्मान निधि  की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी.

हालांकि अब 12वीं किस्त में थोड़ा विलंब हो गया है, क्योंकि सरकार पीएम सम्मान निधि के फर्जी खातों की पहचान के लिए अभियान चला रही थी, जिसके तहत लाखों किसानों के नाम लिस्ट से अमान्य घोषित किए गए हैं, जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश के 21 लाख किसान शामिल है.

लेकिन अब 17 अक्टूबर सुबह 11:45 यानि की कल पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.

 

“प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन”

“प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन” दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा में आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय सम्मेलन है, जो कि 17 व 18 अक्टूबर को आयोजित होगा.

इस सम्मेलन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

इस सम्मेलन के मुख्य आकर्षण में 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धी केंद्रों का उद्घाटन और किसानों के लिए एक राष्ट्र- एक उर्वरक नामक योजना की लॉन्चिंग रहेगा.

इस आयोजन की खास बात यह कि इसमें देशभर के 1500 कृषि स्टार्टअप्स और 13500 से अधिक किसानों को एक मंच पर लाया जाएगा.

साथ ही विभिन्न संस्थानों से करोड़ो किसान इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे.

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें