हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

बगैर सुचना सोसायटी कर्ज में जमा कर रही उपज की आधी राशि

समर्थन मूल्य पर गेहू बेचने वाले किसान परेशान, प्रबंधक बोले – शासन के निर्देश है

भीकनगांव (जिला खरगोन )

समर्थन मूल्य पर गेहू खरीदी शुरू होते ही पंजीयन करवाने वाले किसान इस बात को लेकर आश्वस्त हो गए कि उनकी भण्डारण व आर्थिक समस्या कुछ हद तक हल हो जाएगी लेकिन उपज बेचने के बाद राशि मिली तो उनके होश उड़ गए।

उपज के मूल्य की आधी राशी बिना सुचना के सोसायटी ने कर्ज में जमा कर ली गई। इस मामले में सखा प्रबंधक का कहना है शासन से मिले निर्देश का पालन कर रहे है।

किसानो ने कहा – कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते खेतो में नहीं जा पाए। सब्जी व फल की खेती में नुकसान उठाना पड़ा। जैसे-तेसे गेहू की उपज निकालकर घर लाए। उपज बेचने के बाद अब आधी राशी बगैर सुचना के काटने से परेशान हो रहे हे। केदवा के मोहन पिता कड़वा, खुलवा के रफीक पिता अय्यूब, जाहिद सेराज खान और देवला के नवीन ओमप्रकाश व लक्ष्मी कालू ने बताया कि कई साल से पंजीयन करवाकर समर्थन मूल्य पर गेहू बेच रहे है। हर बार पूरी राशी जमा होती है। सोचा था की इस बार गेहू की राशि मिलने पर दवाई-बीज का बकाया व अन्य उधारी चुकाएंगे। लेकिन इस बार बिना पूछे खाद सहित लिए गए कर्ज में 50 प्रतिशत राशी जमा कर ली गई। शाखा प्रबंधक से पूछा तो आगे से आदेश का हवाला देकर बात खत्म कर दी।

 

निर्देश का पालन कर रहे है 

जनवरी-फरवरी में पंजीयन के समय इस तरह के कोई आदेश नही थे। मार्च में जब पोर्टल पर किसानो के नाम अपलोड किए तब कर्ज की राशी चड़ाने के आदेश दिए गए। ऐसा पहले भी होता आया है। यही स्थिति पुरे जिले में भी है।

– दिनेश यादव, प्रबंधक शकरगाँव शाखा

 

source: Dainik Bhaskar

शेयर करे