Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

40 साल तक लगातार कमाना चाहते हैं बंपर मुुनाफा, इस पेड़ की करें खेती

Posted on March 29, 2023

बांस की फसल करीब 40 साल तक मुनाफा देती रहती है.

सरकार की तरफ से बांस की खेती के लिए सब्सिडी भी दी जाती है.

इसकी फसल तकरीबन 3 से 4 सालों में तैयार हो जाती है.

इससे आप एक हेक्टेयर में कुल 4 लाख तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं.

 

बांस की फसल

खेती-किसानी में युवाओं की एंट्री से किसानों की सोच में भी बदलाव आया है.

कई सालों से किसान परंपरागत फसलों की खेती कर रहे थे.

इन फसलों के सहारे उनका जीवनयापन तो हो जाता था, लेकिन बढ़िया मुनाफा हासिल नहीं हो पाता था.

खेती-किसानी में नई सोच आने के बाद से ही किसान मुनाफा पहुंचाने वाली फसलों की खेती की तरफ तेजी से रूख कर रहे हैं.

बांस भी उन्हीं फसलों में से एक है,जिसकी खेती में काफी तेजी से इजाफा हुआ है.

 

40 साल तक लगातार मुनाफा

बांस की लकड़ी से कार्बनिक कपड़े से लेकर सजावटी और जरूरी वस्तुएं तक बनाई जाती हैं.

इसकी लकड़ी की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है.

इसके पेड़ से किसान 40 साल तक लगातार मुनाफा हासिल कर सकता है.

वहीं, इसकी खेती में किसान को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है.

 

सरकार की तरफ से मिलती है सब्सिडी

बांस की खेती के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है.

इसकी खेती के लिए किसान तीन तरीके अपना सकते हैं. पहला बीजीय, दूसरा कटिंग और तीसरा तरीका है राइज़ोम.

 प्रति हेक्टेयर इसके करीब 1,500 पौधे लगाए जाते हैं. इसकी फसल तकरीबन 3 से 4 सालों में तैयार होती है.

इससे आप एक हेक्टेयर में कुल 4 लाख तक का मुनाफा आसानी से हासिल कर सकते हैं.

Bamboo benefits!

An alternative to the plastic-based routinely articles, bamboo brings in a sustainable pick to promote greener choices!#ChooseLiFE#MissionLiFE pic.twitter.com/w7CYoejj60

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 26, 2023

गर्म जलवायु के लिए उपयुक्त खेती

बांस की खेती गर्म जलवायु के लिए उपयुक्त है. मिट्टी बहुत अधिक रेतीली नहीं होनी चाहिए.

आप 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर इसकी रोपाई कर सकते हैं.

साथ ही बांस की रोपाई के समय गोबर की खाद का प्रयोग कर सकते हैं.

रोपाई के तुरंत बाद पौधे को पानी दें और एक महीने तक रोजाना पानी देते रहें. 6 महीने के बाद इसे सप्ताह के सप्ताह पानी दें.

 

बांस से बनते हैं ये प्रोडक्ट

बांस का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में भी किया जाता है. इसके अलावा किचन के सामान जैसे प्लेट, स्पून भी बांस की लकड़ी से बनाए जा सकते हैं.

यह दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं, साथ ही इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से अन्य धातुओं से बने बर्तनों से ज्यादा फायदेमंद भी माना जाता है.

इस बीच बाजार में बांस से बने बॉटल और गिलास भी दिखने लगे हैं. दरअसल, बांस से बने बॉटल और गिलास प्राकृतिक होते हैं.

ये पानी को ठंडा रखते हैं. साथ ही इसमें रखा हुआ पानी जल्दी दूषित भी नहीं होता है.

बांस से बने बिजनेस की ट्रेनिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbm.nic.in/HCSSC विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : इस योजना की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले भी शुरू कर पाएंगे बिजनेस

 

यह भी पढ़े : नहीं बढ़ेंगे देश में खाद के दाम, भारत सरकार जारी रखेगी सब्सिडी

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे खरीफ ऋण, इन्हें मिलेगा लाभ
  • 6 संभाग और 10 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, गिरेंगे ओले
  • नरेंद्र मोदी सरकार की इस योजना से मिला 40 करोड़ किसानों को फायदा
  • पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार
  • 4 बीघा जमीन ज्यादा होती है या फिर 1 एकड़?
  • अब हवा में पैदा होगा आलू, जानिए कैसे कर रहे हैं किसान ये कमाल
  • 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवा
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है
  • देसी नस्ल की गाय पालने वालों को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी साप्ताहिक भाव
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Harda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan