हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

15 फरवरी के बाद इन राज्यों में हो सकती बेमौसम बारिश

 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों से मौसम में आये बदलाव में अब निरंतर सुधार हो रहा है.

 

मौसम विभाग के अनुसार, देश के मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान लगातर सुधार हो रहा है. वहीं अगले 24 घंटे में मौसम इसी तरह साफ रहने का अनुमान है.

शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा तथा सूरज समय पर निकलेगा. तो आइये जानते हैं देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के मौसम का हाल.

15 फरवरी इन राज्यों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने 15 फरवरी के बाद देश के कई प्रांतों में बारिश की संभावना जताई है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छतीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और तेलंगाना में बेमौसम बारिश होने की आशंका है.

वहीं विभाग ने कहा कि इन्हीं राज्यों में 16 से 20 फरवरी के मध्य गरज बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 12 फरवरी को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सुबह कोहरा छाये रहने की आशंका है.

 

यह भी पढ़े : 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना

 

स्त्रोत : कृषि जागरण 

 

शेयर करे