हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के लिए मौसम अलर्ट

 

उत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना

 

भारत के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

खेती-बाड़ी में लगे किसानों के लिए मौसम का हाल जानना जरूरी है वरना उनकी फसल और उपज को नुकसान पहुंच सकता है.

पहले मिल गई जानकारी से वे तैयार पैदावार से लेकर खेत में लगी फसलों के लिए पूर्व में ही व्यवस्था कर लेते हैं.

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.

इसके वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में अगले एक-दो दिन बारिश हो सकती है. कुछ हिस्से में तेज बारिश होगी और गरज-चमक की भी संभावना है.

वहीं आईएमडी का कहना है कि अलगे 3-4 दिन देश में हीटवेव की आशंका नहीं है.

 

यह भी पढ़े : भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया मानसून 2021 के लिए पूर्वानुमान

 

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी हल्की बारिश के आसार हैं.

 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नहीं बरसेंगे बादल

मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में अभी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. 26 अप्रैल से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगेगा.

राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां आने वाले दिनों में आसमान साफ ही रहेगा. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. 26 अप्रैल से आसमान में बादल दिख सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : गेहूं की सरकारी खरीद जोरों पर

 

source

 

शेयर करे