हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गेहूं की फसलें माहू रोग से हो रही पीली, यह दवाई छिड़कने की सलाह

दवाई छिड़काव की सलाह

 

गेंहू की फसल में अब माहू रोग के लक्षण नजर आने लगे है। जिसके कारण फसलें पीली पड़ती दिख रही है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए यह दवाई छिड़काव की सलाह दी है..

 

बदलते मौसम के कारण गेंहू की फसलों में जड़ में माहू कीटव्याधी की समस्या सामने आ रही हैं।

इंदौर जिले के कई हेक्टेयर फसल में इसकी समस्या सामने आने के बाद कृषि विभाग की टीम ने खेतों का निरीक्षण किया था।

किसानों को इस बीमारी से बचाने की सलाह देने के लिए अधिकारियों की टीम ग्राम स्तर पर अभियान भी चला रही है।

बता दे की, पिछले दो सालो से किसानों के बीच किटव्याधी की समस्या आने लगी है।

इससे पहले यह समस्या चना, सोयाबीन एवं अन्य फसलों में देखी जाती थी। बदलते दौर में किसानों को अब सजग रहने की जरूरत है।

इन कीट एवं रोग के लिए कौन सी दवाई का छिड़काव करना चाहिए, जानें कृषि विशेषज्ञों से…

 

माहू कीट की समस्या दिखी

कृषि विभाग की सलाह है कि गेहूं की फसल में जड़ माहू कीटव्याधी की समस्या देखनों को मिल रही है।

इसको देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा इंदौर जिले के ग्रामों का भ्रमण कर गेहूं की फसलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गेहूं की फसल में जड़ माहू कीट की समस्या सामने आई।

कृषि विभाग के संचालक शिवसिंह राजपूत ने बताया कि कीटव्याधी की समस्या सामने आई है।

 

जड़ माहू कीट के लक्षण

जड़ माहू कीट से गेहूं की फसल में पीलापन आता हैं और पत्तियां ऊपर से नीचे की ओर सूखने लगती ह एवं पौधा सूख जाता है।

अपनी प्रारंभिक अवस्था में यह कीट छोटे-छोटे पेच में दिखाई देता है, जो कुछ ही दिनों में पूरे खेत में फैल जाता है।

जड़ माहू कीट हल्के पीले एवं काले रंग का होता है, जिसका जीवन चक्र 7 से 10 दिन का होता है।

 

इन दवाओं के छिड़काव की सलाह
  • फसलों को कीट से बचाव के लिए किसानो को सलाह कृषि विभाग ने खेत की सतत् निगरानी करते रहने की सलाह दी हैं।
  • कीट की समस्या पाये जाने पर एसिटामाप्रिड 20 प्रतिशत एसपी 60 ग्राम प्रति एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की 50 एमएल मात्रा प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं।
  • थायोमेथाक्सॉम 25 प्रतिशत डबल्यूजी की 50 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ के साथ एनपीके 19.19.19 एक किलोग्राम प्रति एकड़ का 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़े : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन की तारीख तय

 

यह भी पढ़े : सिर्फ खेती नहीं, इन कामों के लिए भी मिलता है 3 लाख तक का KCC लोन

 

शेयर करें