ऐसे चेक करें स्टेटस
अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
ऐसे में पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
ये राशि पीएम किसान योजना के तहत डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है.
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
क्या आप हैं 13वीं किस्त के लिए योग्य?
इस योजना के लिए पात्रता रखने बाद भी आप 2000 रुपये से वंचित रह सकते हैं. ऐसा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं होने पर होगा.
अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की जानकारी जरूर हासिल कर लें.
बेनेफिशियरी लिस्ट में देखें नाम
किसानों को लगातार ई-केवाईसी कराने के लिए बोला जाता रहा.
अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
ऐसे में पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें.
यहां बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है.
अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आप समझ लिजिए कि आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.
वहीं, अगर इनमें से किसी भी जगह नो लिखा है तो आपकी किस्त रुक सकती है.
किसान यहां कर सकते हैं संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.
यह भी पढ़े : अब हर किसान के पास होगा खुद का कृषि ड्रोन
यह भी पढ़े : नैनो यूरिया के साथ किसान की एक सेल्फी दिला सकती है 2,500 रुपये
शेयर करें