हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बढ़ती मांग के बीच फिर महंगा हुआ सरसों

 

7650 रुपए क्विंटल तक पहुंचा भाव

 

तेल की कीमतों में भी इजाफा

 

सहकारी संस्था हाफेड ने हालांकि सरसों की खरीद के लिए निविदा मंगाई है.

लेकिन सरसों की अगली पैदावार अधिक रहने की उम्मीदों को देखते हुए देश के लिए अच्छी किस्म के बीजों का इंतजाम रखना लाभप्रद रहेगा.

 

विदेशी बाजारों में मजबूती आने के बीच मंडियों में कम आवक और मांग बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव बढ़त के साथ बोले गए.

खाद्यतेलों के आयात शुल्क में कमी किए जाने के सरकार के कदम का लाभ ग्राहकों को मिलता नहीं दिख रहा.

विदेशों में खाद्य तेलों के भाव चढ़ गए, जिससे स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी मजबूती का रुख बन गया.

 

यह भी पढ़े : आज इन जिलो में बारिश हो सकती है

 

बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा कच्चे पाम तेल के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत कटौती करने के बाद मलेशिया एक्सचेंज सवा दो प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज रात से लगभग दो प्रतिशत बढ़ गया.

सरकार ने देश में खाद्यतेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आयात शुल्क में कटौती की लेकिन विदेशों में भाव बढ़ाने से यह कदम बेअसर साबित होता दिख रहा है.

 

सूत्रों के मुताबिक, सरसों की बढ़ती मांग के बीच आगरा, सलोनी और कोटा में सरसों तिलहन की खरीद पहले के 7,550 रुपए से बढ़कर 7,650 रुपए क्विन्टल हो गई.

 

सरसों की अगली पैदावार अधिक रहने की उम्मीद

जानकारी सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश, नेपाल के रास्ते कच्चा पाम तेल (सीपीओ), पामोलीन और वनस्पति घी के साथ अन्य तेलों का शुल्क मुक्त आयात घरेलू तेल तिलहन उद्योग के लिए नया सिरदर्द पैदा कर रहा है.

इस रास्ते होने वाले खाद्य तेलों के आयात पर सरकार को जीएसटी के साथ साथ घरेलू उद्योगों के हित में संतुलन साधते हुए कुछ अन्य शुल्क अथवा उपकर आदि लगाना चाहिए.

 

सहकारी संस्था हाफेड ने हालांकि सरसों की खरीद के लिए निविदा मंगाई है.

लेकिन सरसों की अगली पैदावार अधिक रहने की उम्मीदों को देखते हुए देश के लिए अच्छी किस्म के बीजों का इंतजाम रखना लाभप्रद रहेगा.

निर्यात के साथ-साथ स्थानीय खपत मांग बढ़ने से मूंगफली तेल तिलहनों में सुधार आया. मांग निकलने से बिनौला भी लाभ के साथ बंद हुआ.

 

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे

  • सरसों तिलहन – 7,350 – 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए.
  • मूंगफली दाना – 5,495 – 5,640 रुपए.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपए.
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,085 – 2,215 रुपए प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 14,370 रुपए प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 2,325 -2,375 रुपए प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 2,425 – 2,535 रुपए प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपए.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,900 रुपए.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपए.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपए.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 10,300 रुपए.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपए.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपए.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,200 (बिना जीएसटी के)
  • सोयाबीन दाना 7,595 – 7,645 रुपए
  • सोयाबीन लूज 7,495 – 7,595 रुपए
  • मक्का खल- 3,800 रुपए

 

यह भी पढ़े : फटाफट करवाईए फसल बीमा

 

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना होगी शुरू

 

source

 

शेयर करे