हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

छत पर करें फल, सब्जी और फूल की खेती, लाखों में होगी कमाई

 

छत पर कृषि आमतौर पर जैविक तरीके से होती है.

इस कारण इनके दाम भी अच्छे मिलते हैं.

 

खेती-किसानी की बात आते ही हमारे दिमाग में गांव की तस्वीर आती है. लेकिन खेती अब गांव तक ही सीमित नहीं है. हां ये जरूर है कि गांव में किसान ज्यादातर परंपरागत खेती करते हैं.

सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए नए तरीके से खेती करने को प्रोत्साहित कर रही है. यहीं कारण है कि अब नए तरीके से खेती करने का चलन बढ़ रहा है.

कृषि कार्य अब खेत में ही हों, ये जरूरी नहीं रह गया है. जिनके पास खेत नहीं है, वे छत पर भी फल, फूल और सब्जी की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

 

छत पर खेती कर आप सिर्फ अपने लिए पोषक और शुद्ध खाद्य पदार्थ ही नहीं उगा सकते बल्कि आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं. छत पर कृषि आमतौर पर जैविक तरीके से होती है. इस कारण इनके दाम भी अच्छे मिलते हैं.

 

यह भी पढ़े : अब केसीसी ऋण की राशि किसान 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे

 

छत पर क्या-क्या उगा सकते हैं ?

छत पर आप फल, फूल और सब्जी आसानी से उगा सकते हैं. अगर आप नई तकनीक के सहारे खेती कर रहे हैं तो आपको पैदावार अच्छी होगी, जिसे आप बाजार में बेच सकते हैं. इसके साथ ही आप तरह-तरह के पौधों को उगाकर बेच सकते हैं.

 

छत पर खेती करने की तकनीक

आप सोच रहे होंगे कि छत पर खेती करने के लिए मिट्टी की जरूरत होगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हाइड्रोपॉनिक्स तकनीक से खेती करने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है.

इसमें फल, सब्जी और फूल को पानी के माध्यम से उगाया जाता है. मिट्टी में उगाए गए फसलों के मुकाबले में इनमें अधिक पोषक तत्व होते हैं. साथ ही पैदावार तेजी से बढ़ती भी है और चार से पांच गुना अधिक उपज होती है.

 

यह भी पढ़े : MP में अतिरिक्त आय के लिये किसान पशु धन बीमा योजना लागू

 

अपने देश के किसान तेजी से इस तकनीक को अपना रहे हैं और अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं. भारत में कुछ कंपनियां भी इस तकनीक से खेती करने वालों की मदद करती हैं.

इन कंपनियों से आप उपज के लिए तैयर फ्रेम और टावर गार्डन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन भी ये उपलब्ध हैं.

 

बढ़ रहा है छत पर खेती का प्रचलन

शहर में खेती के लिए जमीन तो न के बराबर ही हैं. गांवों में तेजी से निर्माण हो रहा है और खेती की जमीन में लोग मकान बनवा रहे हैं. ऐसे में जमीन कम होती जा रही है लेकिन फल और सब्जियों की मांग बढ़ती जा रही है.

मांग पूरी करने के लिए आम लोग से लेकर खेती के कारोबार से जुड़े लोग भी छत पर खेती करना शुरू कर रहे हैं.

हाइड्रोपॉनिक्स तकनीक से फसल जल्द तैयार हो जाती है, जिससे आप कमाई तो ज्यादा करते ही हैं, साथ ही आप बाजार की मांग को भी पूरा करने में सक्षम होते हैं.

 

अगर आप व्यवसाय के लिए छत पर खेती नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने लिए ऑर्गेनिक और पोषण से भरपूर फल और सब्जियां उगा सकते हैं.

यह आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए लाभदायक साबित होगा.

 

यह भी पढ़े : एमपी में आज से पांच दिन होगी गेहूं की खरीदी

 

source : www.tv9hindi.com

 

शेयर करे