हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी 13वीं क़िस्त

पीएम मोदी DBT के माध्यम से 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

 

राशि ट्रांसफर करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे.

दोपहर 3:15 बजे पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे, जहां कई विकास पहलों की आधारशिला रखने के साथ-साथ पीएम किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे.

पीएम मोदी DBT के माध्यम से 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

 

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

  • सबसे पहले PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर डैशबोर्ड पर क्लिक करें.
  • अब अपना राज्य, जिला और गांव चुनें.
  • लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त यानी कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है.

12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी. इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी.

पीएम-किसान की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है.

 

यहाँ कर सकते है संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े : चना, मसूर एवं सरसों MSP पर बेचने के लिए किसान पंजीयन तिथि बढाई गई

 

यह भी पढ़े : तापमान बढ़ने से फसलों को हो सकता है भारी नुकसान

 

शेयर करें