हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

2 करोड़ किसानों को नहीं मिली पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

लाभार्थी सूची से इसलिए कटा नाम

 

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त सिर्फ 8 करोड़ किसानों के खाते में ही ट्रांसफर की गई है.

पिछली किस्त के मुकाबले इस बार 2 करोड़ लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है.

दरअसल, भूलेखों के सत्यापन के चलते पहले के कई लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य या अपात्र पाए गए.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है.

ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये कर भेजी जाती है.

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 17 अक्टूबर 2022 को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है.

 

लाभार्थियों की संख्या में आई कमी

इस बार अंदेशा जताया जा रहा था कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में कमी आएगी.

11वीं किस्त 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी गई थी.

वहीं, इस बार 12वीं किस्त सिर्फ 8 करोड़ किसानों के खाते में ही ट्रांसफर की गई है.

ऐसे में पिछली किस्त के मुकाबले इस बार 2 करोड़ लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है.

 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी.

इस किस्त के रूप में देश के किसानों के लिए कुल 21,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.

हालांकि, इस बार किसानों के खाते में सिर्फ 16 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

इसका मतलब ये हुआ कि 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने के लिए बीती किस्त की तुलना में 5 हजार करोड़ रुपये कम खर्च करने पडे़.

 

भूलेखों के सत्यापन के चलते कम हुए लाभार्थी किसान

दरअसल, 12वीं किस्त के लिए भूलेखों के सत्यापन की प्रकिया चल रही थी.

यही वजह है कि सितंबर महीने में ये किस्त जारी होने की बजाय अक्टूबर महीने में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि भेजी गई है.

दरअसल, इस बार भूलेखों के सत्यापन में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया.

अकेले उत्तर प्रदेश से 21 लाख लोग अयोग्य पाए गए.

 

लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम
  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर राइट साइड में ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
  • डिटेल भरने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते भी कटे नाम

ई-केवाईसी नहीं कराने के चलते भी कई किसानों की 12वीं किस्त अटकी है.

दरअसल सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.

ऐसे में ई-केवाईसी की प्रकिया नहीं पूरा करने वाले किसानों को निराशा हाथ लगेगी.

यह भी पढ़े : किसानों को डबल तोहफा, अब रबी फसलों पर बढ़ाई गई MSP

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की

 

शेयर करें