हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ पाने में अव्वल

नवाचार के लिए मिला राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मध्यप्रदेश द्वारा तकनीकी का बेहतर उपयोग कर किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। योजना में किसानों को लाभान्वित करने में प्रदेश अव्वल है।

केन्द्र सरकार ने किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिए मध्यप्रदेश नवाचार की सराहना करते हुए उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। कोटि (केरल) में राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार संचालक कृषि प्रीति मैथिल नायक ने प्राप्त किया।

 

राज्य सरकार ने किया अभिनव प्रयोग

कृषि संचालक प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन और दावा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार (State government) ने अभिनव प्रयोग किया।

एनसीआईपी पोर्टल के साथ भूमि रिकॉर्ड को एकीकृत करने का अभिनव कार्य किया, जिससे पोर्टल किसानों के लिये सुविधाजनक हुआ. किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिये आगे बढ़ कर नामांकन कराया है।

 

यह भी पढ़े : 2 करोड़ किसानों को नहीं मिली पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

 

शेयर करें