हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

अगर आपके स्टेट्स में ये लिखा हुआ आ रहा है तो ही आएंगे 2000 रुपये

सरकार ने किए बदलाव

ऐसे करें चेक

 

किसान 13 वीं किस्त के इंतजार में हैं. वहीं अपात्रों को योजना का लाभ न मिलें.

इसके लिए केंद्र सरकार अपडेशन में बदलाव ला रही है.

अब स्टेट्स में यस है तभी 13 वीं किस्त किसानों को मिल सकती है.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. जनवरी में 13 वीं किस्त के आने की उम्मीद है.

किसान गूगल सर्च कर हर अपडेट ले रहे हैं. बहुत सारे किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट पहुंचकर भी जानकारी जुटा रहे हैं.

वहीं, केंद्र सरकार की कोशिश है कि केवल पात्र किसान ही योजना का लाभ ले. किसी अपात्र के खाते में धनराशि न पहुंच पाए.

इसी को लेकर केंद्र सरकार लगातार बदलाव करने में लगी हुई है. अब केंद्र सरकार ने नया अपडेशन दिया है.

 

Yes दिखें तभी मिलेगी किस्त, No पर ना

किसानों के लिए केंद्र सरकार ने नई अपडेशन दी है. दरअसल, केंद्र सरकार का जोर e-KYC अपडेशन पर है.

इसी को लेकर यह सब कवायद की जा रही है. किसान वेबसाइट पर अपना स्टेट्स देखना होगा.

यदि e-KYC और लैंड वेरिफिकेशन संबंधी फार्मेलटी पूरी हो चुकी है. तो स्टेट्स के आगे यस लिखा होगा.

यस का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति योजना के लिए पात्र है.

यदि स्टेट्स के आगे नो लिखा हुआ है तो यह अपात्र की केटेगरी में आ सकता है.

 

तो फिर कैसे चेक करें?
  • इसके लिए किसान को पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां बेनिफिशियरी स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • यहां मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा. आपको यहां वो दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही ई-केवाईसी, पात्रता और भूमि संबंधी जानकारी की डिटेल आ जाएगी.
  • अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा।
  • यहां आप देख सकते हैं कि ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है.
  • यस है तो पात्र होने की कैटेगरी है. नो पर अपात्र हो सकते हैं.

यह भी पढ़े : सरकार अब किसानों को सहकारी समितियों में बनाएगी सलाहकार

 

यह भी पढ़े : इंदौर आई 3 फीट की गाय : मालिक का दावा- इसके दूध में सोना होता है

 

शेयर करें