हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं 2,000 रुपये

PM Kisan Yojana

 

पिछले दिनों एक ही परिवार के दो सदस्य जैसे पति-पत्नि, बाप-बेटे और भाई-बहन भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी पाए गए, जिसके बाद राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है.

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगातार बढ़ती फर्जीवाड़े के मामलों के चलते सरकार ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) और भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है.

अब ई-केवाईसी के साथ-साथ लाभार्थी किसानों को इस योजना में अपना राशन कार्ड भी लिंक (Farmer Ration Card Link) करवाना होगा.

पीएम किसान योजना में राशन कार्ड को लिंक करने का सीधा मतलब एक परिवार के एक ही सदस्य को लाभार्थी बनाना है.

पिछले दिनों एक ही परिवार के दो सदस्य जैसे पति-पत्नि, बाप-बेटे और भाई-बहन भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी पाए गए, जिसके बाद अब पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है.

 

कैसे करें राशन कार्ड लिंक

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड लिंक करना होगा.

इसके लिए रजिस्ट्रेशन में राशन कार्ड का नंबर डालने के साथ-साथ इसकी सॉफ्ट कॉपी भी पीडीएफ फाइल के साथ अपलोड करनी होगी.

अच्छी बात यह भी है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब दस्तेवेजों की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है.

इस कदम से pmkisan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना और बिना किसी झंझट के PM Kisan Yojana का लाभ लेना और भी आसान हो गया है.

 

राशन कार्ड लगाने के फायदे

पीएम किसान योजना में राशन कार्ड लिंक करने से किसान और सरकार दोनों के ही फायदे हैं. 

  • इस फैसले से सरकार को लाभार्थी किसानों की पहचान करने में आसानी रहेगी. 
  • किसानो के बैंक खाते में बिना अटके समय पर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें पहुंच जाएंगी.
  • इससे किसान पेंशन योजना और केंद्र-राज्य सरकार की तमाम कृषि योजनाओं से जुड़ने में भी मदद मिलेगी.

 

लिंक करें राशन कार्ड

सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं.
  • अब फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को ठीक तरह से भर दें.
  • यहां राशन कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा.
  • बाकी दस्तावेजों के साथ Scanned Ration Card pdf copy upload पर अपलोड कर दें और Submit पर क्लिक कर दें.

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी नए किसानों के लिए बाकी दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड लगाना अनिवार्य किया.

जल्द पुराने लाभार्थियों को भी यही प्रोसेस फॉलो करना होगा, जिसकी लिए अभी तकनीकी काम चल रहा है.

यह भी पढ़े : मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ पर अनुदान हेतु आवेदन

 

यह भी पढ़े : मसाला फसलों की खेती के लिए अनुदान हेतु किसान आवेदन करें

 

शेयर करें