हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

25 मार्च से शुरू होगी गेहूं के साथ ही चना, मसूर एवं राई-सरसों की खरीद

रबी फसलों की कटाई के साथ ही सरकार ने इन फसलों की खरीदी के लिए तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसान पंजीयन कराए जा रहे हैं।

इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं के साथ ही चना, मसूर एवं राई-सरसों की खरीद के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि 25 मार्च से गेहूं के साथ ही चना, मसूर तथा राई-सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी।

 

किसानों को करना होगा स्लॉट बुक

राज्य में इन फसलों का उपार्जन 25 मार्च से शुरू होकर 31 मई 2023 तक किया जाएगा।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रबी सीजन 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में 25 मार्च से उपार्जन करने के लिये नीति जारी कर दी गई है।

 

किसानों को करना होगा स्लॉट बुक

कृषि मंत्री ने बताया कि उपार्जन प्रक्रिया में किसान के पास अपनी उपज बेचने के लिये दिनांक एवं खरीदी केन्द्र स्थल के चयन का विकल्प रहेगा।

इसके लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जो गेहूँ एवं धान खरीदी के समान ही होगी।

किसान भाई इस वर्ष चना, सरसों एवं मसूर फसलों के विक्रय के लिए स्वयं सुविधानुसार स्लॉट बुक कर सकेंगे।

कृषि मंत्री ने किसानों से सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष चने का उपार्जन सभी जिलों में, मसूर का उपार्जन 37 जिलों में और सरसों का उपार्जन 40 जिलों में किया जाएगा। जहां इन फसलों का उत्पादन होता है।

 

क्या है इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार ने देशभर के लिए पहले ही रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिए हैं, जिस पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से खरीद केंद्रों पर खरीदी की जाएगी।

  • केंद्र सरकार ने इस वर्ष के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल,
  • चना के लिए 5335 रुपए प्रति क्विंटल,
  • मसूर के लिए 6000 रुपए प्रति क्विंटल एवं
  • सरसों के लिए 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

यह भी पढ़े : बीमार पशुओं तक पहुँचेगा अस्पताल, जल्द शुरू होंगी 406 पशु एंबुलेंस

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें