हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

SBI किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

पढ़िए पूरी प्रक्रिया

 

बहुत से किसान हैं, जिन्हें ऐसी सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं है, जिससे उन्हें घर बैठे ही कई तरह के लाभ मिल सकते हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड की. यह ना सिर्फ किसानों की मदद करता है, बल्कि उनके कामों को मिनटों में कर देता है.

इसी संदर्भ में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप भारतीय स्टेट बैंक के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसानों को समय पर कर्ज मिल जाता है. यह योजना 1998 में शुरू की गई थी.

इसका उद्देश्य किसानों को समय पर अल्पकालिक ऋण प्रदान करना था. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने की थी.

 

किसान क्रेडिट कार्ड  का उद्देश्य

  • KCC बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं. सरकार का उद्देश्य किसानों को उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि जैसे कृषि उत्पादों की खरीद के लिए ऋण प्रदान करना है.
  • दूसरा उद्देश्य यह है कि किसानों को साहूकारों से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं है, जो मनमाना ब्याज वसूलते हैं.
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया गया ऋण 2-4 प्रतिशत सस्ता है, बशर्ते ऋण समय पर चुकाया जाए.

किसान क्रेडिट कार्ड में ब्याज दर

कोरोना काल में अब तक 2 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. जिनमें से ज्यादातर छोटे किसानों को जारी किए गए हैं.

ऐसे में इसका फायदा उठाने वाले किसानों को और बुनियादी ताकत मिलेगी.

KCC में ब्याज दर दो प्रतिशत से शुरू होती है जबकि अधिकतम ब्याज दर चार प्रतिशत होती है.

इस कार्ड से किसान अधिकतम चार प्रतिशत ब्याज की दर से तीन लाख तक का कर्ज आसानी से ले सकता है.

 

आवेदन करने की पात्रता

18 से 75 वर्ष की आयु का कोई भी किसान केसीसी के लिए आवेदन कर सकता है.

जबकि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसान के लिए सह-आवेदक की आवश्यकता होती है.

इसके तहत पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसान भी केसीसी का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उन्हें तीन लाख का ही नहीं बल्कि दो लाख तक का कर्ज मिल सकता है.

 

एसबीआई बैंक से केसीसी के लिए कैसे करें आवेदन

SBI खाते से आवेदन: सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप डाउनलोड करना होगा या आप www.sbiyno.sbi वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

इसके लिए आप YONO कृषि प्लेटफॉर्म पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप SBI YONO की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं.

 

वेबसाइट पर करें ये काम

सबसे पहले SBI YONO की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कृषि का विकल्प दिखाई देगा.

इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको अकाउंट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू सेक्शन में जाना होगा.

इसके बाद आपको आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना है और पेज पर पूछी गई सभी जानकारी भरनी है.

जानकारी मिलते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

 

बैंक कैसे करते हैं चेक

ऋण देने से पहले बैंक आवेदक किसान का सत्यापन करते हैं. इसमें यह देखा जाता है कि वह किसान है या नहीं.

फिर उसके राजस्व रिकॉर्ड की जांच की जाती है. पहचान के लिए आधार, पैन और फोटो लिए जाते हैं.

इसके बाद एक हलफनामा लिया जाता है कि किसी अन्य बैंक पर कोई बकाया नहीं है.

फीस और चार्जेज में छूट सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की फीस और चार्जेज को भी माफ कर दिया है.

दरअसल, केसीसी बनवाने में 2 से 5 हजार रुपए का खर्च आता है.

सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और शुल्क में छूट देने को कहा है.

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी

 

शेयर करें