हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान कृषि पम्प कनेक्शन लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

 

कृषि पम्प कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन

खरीफ फसल की बुवाई के साथ ही किसानों के लिए बिजली की सुविधा के लिए नये कनेक्शन दिये जा रहे हैं |

जिसके तहत किसान या कोई अन्य उपभोगता नये कनेक्शन या फिर पुराने कनेक्शन का भार कम या ज्यादा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 संभागों के 16 जिलों के लिए नए कृषि पम्प कनेक्शनया पुराने कनेक्शन का भार कम या ज्यादा करने की सुविधा दे रही है |

इसके लिए किसान या अन्य उपभोगता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

 

कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि मैदानी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिजली कनेक्शन के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही नवीन कनेक्शन के आवेदन अतिशीघ्र नियमानुसार स्वीकृत कर उपभोक्ताओं के घर, दुकानों एवं खेतों में बिजली पहुचाएँ।

 

यह भी पढ़े : जानिए इस वर्ष कैसी रहेगी जून से सितम्बर तक मानसूनी वर्षा

 

किन जिलों के किसान आवेदन कर सकते है ?

मध्य प्रदेश में मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र चार संभागों में हैं | इन संभागों के 16 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं |

  • भोपाल :- भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर तथा विदिशा
  • नर्मदापुरम :- होशंगाबाद, हरदा तथा बैतूल
  • ग्वालियर :- ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया तथा अशोकनगर
  • चंबल :- मुरैना, भिंड तथा श्योपुर

 

किसान नए कनेक्शन या पहले से चले रहे हार्स पवार के कनेक्शन को बढ़ा या घटा सकता है |

इसके लिए किसान आप्सन में जाकर नए कनेक्शन या फिर बिजली भार को कम या ज्यादा कर सकते हैं |

 

कृषि कनेक्शन आवेदन कैसे करें ?

किसान बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए किसान को  portal.mpcz.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

अपना आधार कार्ड तथा आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नं. के साथ www.sankalp.mpcz.in/NSC पर लागीन करें |

फ़ार्म पूर्ण करने के बाद अप अपना भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ ही नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं |

उक्त तरीके से किया गया भुगतान के द्वारा आपका पूर्ण प्रकरण उसी समय स्वीकृत हो जायेगा |

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की 9560 किस्म की फसल हो रही खराब

 

यदि आप फ़ार्म पूर्ण करने के बाद भुगतान चैक या डी.डी. के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपका आवेदन पूर्ण होने के बाद जारी होने वाली रसीद को साथ लेकर एच.डी.एफ.सी. की किसी भी निकटस्थ शाखा में जमा करना होगा |

इस डी.डी. अथवा चैक के नगदीकरण के पश्चात ही आपका आवेदन स्वीकृत किया जायेगा |

 

आवेदन के लिए क्या–क्या दस्तावेज चाहिए ?

नए बिजली कनेक्शन या पुराने कनेक्शन पर भार कम या ज्यादा करने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

इसके लिए किसान के पास कुछ दस्तावेज होना जरुरी है |

  • आधार कार्ड (मोबाईल नंबर दर्ज होना चाहिए)
  • आवेदक की बी -1 (खतौनी) की प्रति

 

किसान बिजली सम्बंधित जानकारी एवं शिकायत के लिए यहाँ संपर्क करें 

किसान पम्पसेट तथा घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन करने या किसी भी प्रकार के कंपनी के द्वारा आपत्ति पर शिकायत कर सकते हैं |

बिजली संबंधित किसी भी शिकायत के लिए 1912 पर काल करें या 07552551222 पर वाट्सएप करें |

 

यह भी पढ़े : अनुदान पर प्याज की खेती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

 

source

 

शेयर करे