हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में आधार कार्ड का क्या महत्व है और यह हर नागरिक के लिए कितना जरूरी है.
खासकर अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है.
साथ ही आप किसी योजना के लिए पात्र हैं या नहीं इसका पता भी आधार कार्ड से लगा सकते हैं.
अपने आधार नंबर से जानें किस्त मिलेगी या नहीं
हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और इसमें हमारे किसान भी शामिल हैं.
दरअसल, किसान इस बात से परेशान रहता है कि उसे अपनी फसल के लिए बीज कैसे मिलेंगे और वो उसे कैसे उगाएगा.
इसीलिए हमारी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है, जिसमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना.
इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2,000 रुपये दिए जाते हैं, यानी सालाना कुल 6,000 रुपये का लाभ दिया जाता है.
वहीं, इस बार 18वीं किस्त जल्द ही जारी हो सकती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप कुछ काम जल्द ही निपटा लें. नहीं तो आप भी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
आधार कार्ड का क्या महत्व
हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में आधार कार्ड का क्या महत्व है और यह हर नागरिक के लिए कितना जरूरी है.
खासकर अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना बेहद अनिवार्य है.
किसी भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको फोन नंबर के साथ आधार कार्ड की भी जरूरत होती है.
आधार कार्ड के जरिए किसान यह पता लगा सकते हैं कि वो इस योजना के पात्र हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को मिलेगा ज्यादा डीएपी खाद
इस तरह करें पात्रता चेक
आपको बता दें कि इन दिनों सरकार की तरफ से फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्ती की जा रही है ताकि पात्र किसानों को इसका लाभ मिल सके.
ऐसे में आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलेगा या नहीं.
इसके लिए आपको इस लिंक https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx पर क्लिक करना होगा.
इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा और फिर कैप्चा भरना होगा. जिसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी मिल जाएगी. यानी आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं.
कब आएगी 18वीं किस्त
योजना से जुड़े पात्र किसानों को अब तक कुल 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि अगली किस्त अक्टूबर महीने में जारी की जा सकती है.
हालांकि, अभी इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है.
ऐसे में 17वीं किस्त जारी होने के बाद अब 18वीं किस्त आने का समय अक्टूबर में है.
ई-केवाईसी करवाना जरूरी
अगर आप योजना से जुड़े हैं और 18वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ई-केवाईसी करवाना होगा.
जो किसान यह काम करवा लेते हैं उन्हें किस्त का लाभ मिल जाता है, लेकिन अगर वे इसे नहीं करवाते हैं तो किस्त अटक सकती है.
यह भी पढ़ें : उज्जैन-इंदौर संभाग में होगा सोयाबीन का सर्वाधिक उपार्जन