हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसल नुकसान पर कम से कम 5 हजार रुपये तो मिलेंगे ही

 

किसान हित में शिवराज सरकार का फैसला

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि म.प्र. में अब प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान होने की स्थिति में अनुदान सहायता 5 हजार रुपए तो मिलेगी ही, साथ ही वन्य प्राणियों द्वारा आवास को नुकसान होने पर भी अनुदान दिया जाएगा।

मंत्रि-परिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग करने का भी निर्णय लिया।

 

इसी प्रकार राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छ: क्रमांक 4 परिशिष्ट-1 में वर्तमान में प्राकृतिक प्रकोप या अग्नि दुर्घटना के कारण पीडि़त परिवार के कपड़े, खाद्यान्न एवं बर्तनों की हानि के लिए प्रति परिवार के मान से 5 हजार रूपये का आर्थिक अनुदान, 50 किलोग्राम खाद्यान्न (गेहूँ/ चावल) एवं 5 लीटर केरोसीन तात्कालिक सहायता के रूप में देने का प्रावधान है।

 

यह भी पढ़े : 15 फरवरी के बाद इन राज्यों में हो सकती बेमौसम बारिश

राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छ: क्रमांक 4 में वर्तमान प्रावधान देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो अनुदान सहायता उस मूल्य के बराबर देय होगी, किंतु एक कृषक को सभी फसलों के मामलों में राशि देय 5 हजार रूपये से कम नहीं होगीं।

 

इस के स्थान पर मंत्रि-परिषद ने उपरोक्तानुसार देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो अनुदान सहायता उस मूल्य के बराबर देय होगी।

प्रत्येक खाते के लिये सभी फसलों के मामले में देय राशि 5 हजार रूपये से कम नहीं होगी, प्रतिस्थापित करने की मंजूरी दी।

 

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में वर्तमान प्रावधान के कारण देय फसल हानि की सहायता फसल के मूल्य के कई गुना अधिक है।

ऐसे प्रकरण जहाँ अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो, में उपरोक्तानुसार देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो अनुदान सहायता उस मूल्य के बराबर देय होगी।

 

यह भी पढ़े : पहली बार गोदाम संचालक सरकार के लिए खरीदेंगे समर्थन मूल्य पर गेहूं

source : krishakjagat
शेयर करे