हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पेड़ के बदले मिलता है ब्याज मुक्त बैंक लोन

 

मूलधन भी तब चुकाना होगा जब आप पेड़ काटेंगे

 

केरल सरकार एक अनूठी ब्याज मुक्त लोन स्कीम चला रही है। इस योजना के तहत किसान अपना पेड़ गिरवी रख कर बिना ब्याज के कर्ज ले सकते हैं। मूलधन भी तब चुकाना होता है जब आप वह पेड़ काटेंगे। अगर किसान पेड़ नहीं काटता है तो लोन चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह योजना केरल के वायनाड जिले के 33 हजार जनसंख्या वाली मीनागड़ी पंचायत में शुरू हुई है। पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए यह खास योजना लाई गई है।

 

योजना के तहत हर पेड़ को 10 साल की अवधि के लिए 50 रुपए प्रति सालाना के हिसाब से गिरवी रखा जा सकता है। इसलिए अगर कोई किसान अपनी जमीन पर 100 पेड़ लगाता है तो बैंक उसे कर्ज के रूप में 10 साल के लिए 5000 रुपए प्रति वर्ष देगा।

योजना का आइडिया राज्य के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने दिया था।

 

यह भी पढ़े : पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार दे रही अनुदान

 

फरवरी 2018 में इस योजना का ऐलान किया गया था। उस समय इसाक पेरिस में हुए पर्यावरण सम्मेलन से लौटे थे। वहीं से उन्हें इसकी प्रेरणा मिली थी। पंचायत ने पेड़ों की 34 प्रजातियों को लिस्ट किया है। इनमें आम, कटहल और देवदार शामिल हैं।

 

 

 

राज्य सरकार ने योजना के लिए बैंक को आवंटित किये है 10 करोड़ रूपये 

राज्य सरकार ने दिए 10 करोड़ रु राज्य सरकार ने मीनांगडी सेवा सहकारी बैंक में परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये का स्पेशल फंड जमा किया है, जिसका उपयोग लोन बांटने के लिए किया जाता है।

 

यह भी पढ़े : प्याज के निर्यात को मिली मंजुरी

 

अभी तक पंचायत के 2 वार्डों में 184 किसानों को लोन दिया गया है। पिछले दो वर्षों में पंचायत ने अपनी मनरेगा नर्सरी के माध्यम से प्राइवेट प्लांटेशन पर लगभग 1.57 लाख पौधे लगाए हैं।

ट्री बैंकिंग योजना के अनुसार पंचायत पहले तीन सालो के लिए पौध की देखभाल में मदद करेगी, जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी किसानों की होगी। इन फलों के पेड़ लगेंगे पंचायत ने पेड़ों की 34 प्रजातियों को लिस्ट किया है जो किसान अपनी भूमि पर लगा सकते हैं।

 

शेयर करे