हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सरकार से म‍िलने वाले 2 हजार की किस्त पर बड़ा अपडेट

इन क‍िसानों को लौटाने होंगे पैसे

 

किसानों की स्थिति आर्थिक रुप से बेहतर हो सके, इसके लिए पिछले कुछ सालों में सरकार तरह की योजनाएं लॉन्च करती रही है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी कुछ इसी उद्देश्य के साथ लॉन्च की गई थी.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये पैसे 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में म‍िलते हैं.

हालांकि, इस बीच कई ऐसी शिकायतें भी सामने आई कि अवैध लोगों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है.

किसानों की स्थिति आर्थिक रुप से बेहतर हो सके, इसके लिए पिछले कुछ सालों में सरकार तरह की योजनाएं लॉन्च करती रही है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी कुछ इसी उद्देश्य के साथ लॉन्च की गई थी.

 

ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया

इस बीच सरकार ने अवैध लाभार्थियों को जल्द से जल्द पैसे लौटाने का आदेश दिया है.

बता दें कि ऐसे लोगों का सरकार की तरफ से ऑडिट भी कराया जाता रहा है और उन्हें पैसा जमा न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

बता दें किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.

ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. हालांकि, अब यह तारीख आगे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.

हाल ही में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लेने की बात कही थी.

ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त से वंचित रह सकते है.

 

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.

साभार: skymetweather.com

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : जून-जुलाई के महीने में इन फसलों की बुवाई कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान

 

शेयर करे