हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जून-जुलाई के महीने में इन फसलों की बुवाई कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान

इन फसलों की बुवाई करें

 

खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है. किस फसल की कब रोपाई करे, इसको लेकर किसान चिंतित हैं.

यहां हम किसानों को उन फसलों के बारे में बताएंगे, जिनकी इन महीनों में खेती कर आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

 

खरीफ की फसलों की बुवाई की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच किसानों के जेहन में फसलों की बुवाई को लेकर कई सारी चिंताएं सामने आती हैं.

इन सबके अलावा इस बार किसानों को सिंचाई से लेकर जलवायु संकट तक से गुजरना पड़ सकता है.

इस बीच सरकार इन सब स्थितियों को देखते हुए किसानों को अपने स्तर पर प्रयास करती हुई दिख रही है.

यहां हम जून-जुलाई महीनों में किसानों की बुवाई संबंधी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

हम किसानों को उन फसलों के बारे में बताएंगे, जिनकी इन महीनों में खेती कर आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

 

धान और मक्के की खेती

जून का महीने में धान की नर्सरी से लेकर इसकी बुवाई संबंधी सारी प्रकिया पूरी कर लें.

बता दें कि इसकी खेती की सिंचाई की बेहद आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में इसकी सुविधा बेहतर रखनी चाहिए.

इसके अलावा मक्के की खेती को भी इस मौसम का प्रमुख फसल माना जाता है.

विशेषज्ञों के अनुसार 25 जून तक मक्का की बुवाई  यदि सिंचाई की सुविधा हो तो इसकी बुवाई का कार्य 15 जून तक भी पूरा किया जा सकता है.

इसके अलावा अरहर की बुवाई भी इसी महीने पूरी की जा सकती है.

 

जून माह में आप टमाटर बैंगन, मिर्च, अगेती फूलगोभी की पौध लगा सकते हैं. भिंडी की बुवाई का भी ये उपयुक्त समय है।

इसके अलावा लौकी, खीरा, चिकनी तोरी, आरा तोरी, करेला व टिंडा की बुवाई भी इस माह की जा सकती है.

 

टमाटर की खेती

पॉलीहाउस जैसी तकनीकें प्रभाव में आने के बाद अब टमाटर की खेती 12 महीने लगातार होने लगी है. 

इसकी खेती को साल के किसी भी महीने में शुरू किया जा सकता है. गर्मी का महीना इसकी खेती के काफी उपयुक्त साबित होता है.

ऐसे में इसकी खेती कर आप बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

 

बैंगन और मिर्च की खेती

जून-जुलाई में आप बैंगन की भी खेती शुरू कर सकते हैं. यह एक गर्म मौसम की फसल है, जो ठंढ के लिए अतिसंवेदनशील है.

वहीं मिर्च की खेती भी इसी महीने में की जाती है. बाजार में हमेशा इन दोनों की मांग बनी रहती है, जिससे किसान बढ़िया मुनाफा हासिल करते हैं.

 

कद्दू, खीरे और लौकी की खेती

कद्दू, खीरे और लौकी के फसल भी गर्मियों के दौरान बहुत अच्छी तरह से विकसित होती हैं.

ये तीनों फसलें बेहद कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाते हैं.

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : किसानों की बल्ले-बल्ले! इन कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी

 

शेयर करे