हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्यप्रदेश में मण्डियों की आय बढ़ाने बोर्ड ने की पहल

 

बोर्ड ने की पहल

 

मध्यप्रदेश की ‘सी’ एवं ‘डी’ ग्रेड की मण्डियों की आय बढ़ाने हेतु गण्डी बोर्ड द्वारा पहल की जा रही है।

इस संबंध में मण्डी बोर्ड प्रबंध संचालक श्रीमती प्रियंका दास द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना “एग्रीकल्चर इंफास्ट्रक्चर फण्ड (ए.आई.एफ) के तहत मध्यप्रदेश की ‘सी’ एवं ‘डी ‘ वर्ग की मण्डियाँ जिनकी आय एवं आवक अत्यधिक कम है तथा जो मण्डियाँ अपने वित्तीय भार वहन करने में असमर्थ हो जाती हैं ऐसी 122 मण्डियों की रिक्त भूमि पर कृषि उद्योगों को भूमि आवंटन की कार्य योजना प्रारंभ की है।

ऐसी मण्डियों की आय स्थाई करने के लिए विभिन्न प्रकार के वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, असेइंग लेब, इलेक्ट्रानिक तौलकांटा, सार्टिग ग्रेडिंग प्लांट, ड्राइंग यार्ड, ट्रेडिंग प्लेटफार्म, रायपेनिंग चेम्बर्स, आदि इकाइयाँ स्थापित की जावेगी।

इस तारतम्य में मण्डी बोर्ड के सातों संभागों (भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, जबलपुर एवं रीवा) की ‘सी’ तथा ‘डी’ वर्ग की मण्डियों की भूमि का चिन्हांकन का कार्य प्रारंभ किया गया है।

 

इस सम्बन्ध में गत 24 अगस्त को मण्डी बोर्ड मुख्यालय में बैठक कर प्राइवेट इन्वेस्टर को मण्डियों में उपलब्ध रिक्त भूमि आवंटन करने के संबंध में कार्य योजना बनाई गयी है।

 

यह भी पढ़े : जानिए इस वर्ष आपके जिलें में कौन सी कंपनी ने किया है फसल बीमा और क्या हैं उनके टोल फ्री नम्बर

 

यह भी पढ़े : सप्ताह अंत में हो सकती है बारिश

 

यह भी पढ़े : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक खोजों को खेतों से जोड़ना जरूरी

 

source

 

शेयर करे