हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मंडी में प्याज की बंपर आवक

रतलाम 

हाईवे पर लगी वाहनों की कतार

 

महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है।

सोमवार को भी साढ़े चार सौ अधिक ट्राली नीलाम हुई और डेढ़ सौ से अधिक ट्रालियां शेष बची हैं।

इनकी नीलामी मंगलवार को होगी। इधर नीलामी में शामिल होने के लिए सोमवार दोपहर से ही मंडी गेट के सामने से सालाखेड़ी फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

 

सोमवार को 22737 कट्टे प्याज 505 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका और औसत भाव 1240 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

पिछले सप्ताह की तुलना में सोमवार को प्याज के भाव में गिरावट रही।

वहीं मंगलवार सात सितंबर को अनाज, दलहन और तिलहन की नीलामी बंद रहेगी, जबकि लहसुन प्याज तथा हरी सब्जी का क्रय-विक्रय चालू रहेगा।

इस सप्ताह के पहले दिन सोयाबीन के भाव में मंदी रही।

239 क्विंटल सोयाबीन 5000 से 9570 रुपये प्रति क्विंटल के भाव तक बिका, जबकि पिछले सप्ताह 9700 रुपये से ऊपर तक भाव थे।

इसी तरह लोकवन गेहूं 4035 क्विंटल 1887 से 2195 रुपये, शरबती गेहूं 80 क्विंटल 2591 से 2750 रुपये, चना विशाल 29 क्विंटल 4350 से 5401 रुपये, चना इटालियन 53 क्विंटल 4500 से 5300 रुपये, डालर 493 क्विंटल 5000 से 9431 रुपये, मटर 396 क्विंटल 4000 से 7500 रुपये और चार क्विंटल मैथी 1760 से 6900 से 7301 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका।

 

नीलामी की क्षमता से अधिक वाहन आए

पावर हाउस रोड मंडी में 3004 कट्टे लहसुन 1150 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका और औसत भाव 4100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

मडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि प्याज की आवक अधिक होने से कुछ ट्रालियां बच गई हैं, जिनकों मंगलवार को नीलाम कराया जाएगा।

किसानों को परेशानी न हो इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं।

नीलामी की क्षमता से अधिक आवक होने के कारण किसानों को आने से भी रोकना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर कृषि यन्त्र लेने हेतु आवेदन

 

यह भी पढ़े : जानिए कैसी होगी सितम्बर महीने में मानसूनी वर्षा

 

यह भी पढ़े : एमएसपी पर फसल बेचना है तो करवाईए रजिस्ट्रेशन

 

source : naidunia

 

शेयर करे