हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एक सेल्फी से 11 हजार रुपये कमाने का मौका

फोटोग्राफी कंपटीशन

 

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी कंपटीशन के तहत किसानों के पास 11 हजार रुपये जीतने का शानदार मौका है.

इसके लिए किसान या नागरिक को प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभार्थियों के साथ फोटो खींचकर  mygov.in पर जाकर अपलोड करना होगा.

 

खेती को किसानों के लिए आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार वक्त-वक्त पर नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है.

अब इसी कड़ी किसानों को सेल्फी लेकर  mygov.in पर अपलोड करने पर 11 हजार रुपये  मिल रहे हैं.

दूसरे स्थान पर रहने वाले किसानों को 7000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

किसानों को ये राशि मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के तहत मिलेगी.

 

हिस्सा लेने के लिए क्या करना होगा

दरअसल, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जागरूक करने के लिए इस तरह की पहल की जा रही है.

किसान पीएमएफबीवाई लाभार्थियों के साथ सीएससी केंद्रों, कृषि केंद्रों, कृषि कार्यालय और खेतों को बैकग्राउंड में रखकर ये फोट खींच कर  mygov.in पर जाकर अपलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा आम नागरिक इस कंपटीशन में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा.

 

ये है गाइललाइन्स

  • इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.
  • आप MyGov प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करके कंपटीशन में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
  • प्रतिभागियों को केवल अपने जिले/ब्लॉक/राज्य से पीएमएफबीवाई लाभार्थियों के साथ एक सेल्फी जमा करनी है. 
  • स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली दूर की सेल्फी स्वीकार की जाएगी.
  • केवल रंगीन जियो-टैग की गई फोटो/सेल्फ़ी स्वीकार की जाएंगी
  • जियो-टैग की गई फोटो/सेल्फ़ी (अधिकतम 10MB आकार) ऑनलाइन अपलोड की जानी हैं.
  • ओरिजिनल तस्वीर का आकार कम से कम 2MB होना चाहिए.
  • प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से शॉर्टलिस्ट किए गए विजेताओं को ईमेल, एसएमएस और कॉल के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि वे अपनी मूल तस्वीर सबमिट करें.
  • सबमिट किए गए चित्र केवल JPG, .PNG या .PDF प्रारूप में हो सकते हैं.
  • प्रस्तुत की गई प्रत्येक छवि मूल होनी चाहिए. फोटोशॉप की गई या संपादित तस्वीरें / सेल्फी स्वीकार नहीं की जाएंगी.
  • ये तस्वीरें पहले किसी भी प्रिंट और डिजिटल मीडिया में प्रकाशित नहीं होनी चाहिए.
  • प्रविष्टि में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए.
  • विजेताओं का चयन MoA&FW द्वारा सौंपे गए समिति पैनल द्वारा किया जाएगा और उनके निर्णय को माना जाएगा
  • रिणाम MyGov ब्लॉग पोर्टल के माध्यम से घोषित किए जाएंगे.
  • PMFBY, MoA&FW और MyGov के पास शॉर्टलिस्ट की गई सेल्फी को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित/उपयोग करने का अधिकार होगा,
  • कंप्यूटर से मॉर्फड तस्वीरें स्वीकार नहीं की जाएंगी.

 

आवेदन करने का ये है तरीका

इस कंपटीशन के लिए अप्लाई करने के इच्छुक किसानों को सबसे mygov.in पर विजिट करना होगा.

यहां उन्हें खुद को अपना नाम, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरकर रजिस्टर करना होगा.

इसके बाद मेरी पॉलिसी मेरे हाथ फोटोग्राफी पर लॉगिन करना होगा.

इसके बाद डू दिस टास्क के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस पेज को खुलते ही अपनी तस्वीरें अपलोड करनी होंगी.

यह भी पढ़े : यूरिया खाद की समस्या हो या अधिक पैसे लेने पर इन नंबरों पर संपर्क करें

 

यह भी पढ़े : किसानों को अब इतनी सस्ती मिलेगी खाद

 

शेयर करें