हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम में बदलाव, 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश

पश्चिम और मध्य भारत में 5 से 8 मार्च तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान बादल छा सकते हैं।

आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। रविवार को इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में भी हल्की बारिश होगी।

सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में सोमवार से बारिश की एक्टिविटी शुरू होगी।

भोपाल में 5, 6, 7 और 8 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 और 8 मार्च को दो दिन गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

 

आंधी-ओलावृष्टि का भी अलर्ट

पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के अचानक बदले मौसम ने जहां आमजन को राहत दी है वही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

शनिवार को 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।

तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज गई। एमपी मौसम विभाग की मानें तो होली तक मौसम के यू हीं बने रहने के आसार है।

आज रविवार को 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, कहीं कहीं ओले भी गिर सकते है।

 

8 मार्च तक बारिश-ओलावृष्टि

  1. एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और मध्य भारत में 5 से 8 मार्च तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान बादल छा सकते हैं। आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। रविवार को इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में भी हल्की बारिश होगी।
  2. सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में सोमवार से बारिश की एक्टिविटी शुरू होगी। भोपाल में 5, 6, 7 और 8 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 और 8 मार्च को दो दिन गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
  3. 7 मार्च तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के आसार है। 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी।
  4. इंदौर में रविवार को बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। ग्वालियर में पांच से छह मार्च के बीच बूंदाबांदी तो होली पर झमाझम बारिश हो सकती है।
  5. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वही शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना में चार से आठ मार्च के बीच तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है।

 

होली के बाद  बदलेगा मौसम

एमपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद 8 मार्च से फिर मौसम में बदलाव आएगा, तापमान में परिवर्तन होगा और गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी।

अनुमान है कि मार्च अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है और आखिरी सप्ताह में इंदौर सहित मध्य भारत में लू जैसी स्थिति बनेगी।

16 मार्च से प्रदेश में तापमान 40-42 डिग्री से ज्यादा रहेगा।वही रात का तापमान 5 डिग्री बढेगा और 26 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।

बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर समेत भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में लू का असर देखने को मिलेगा।

क्या कहता है मौसम विभाग

वर्तमान में उत्तर भारत व उससे लगे पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

इसके असर से उत्तरी गुजरात पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है।

दक्षिण-पश्चिमी हवा के कारण अरब सागर से नमी आ रही है, इसका असर उत्तर व पश्चिम मध्य प्रदेश पर अधिक है।

10 मार्च तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।

 

पिछले 24 घंटे का हाल
  1. गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल, शाजापुर, धार, रायसेन समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
  2. दक्षिण पश्चिमी मप्र व इंदौर में 5 व 6 मार्च को बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार है।
  3. देवास, शाजापुर, खंडवा, सीहोर, गुना, हरदा, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, धार, राजगढ़, बड़वानी, ग्वालियर, भिंड, दतिया और शिवपुरी में भी मौसम बदला सा रहा।
  4. छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नौगांव, उमरिया, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, राजगढ़ में ढाई डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। रायसेन, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, उमरिया में पारा 15 डिग्री से नीचे आ गया है।
  5. मंदसौर, शाजापुर, रतलाम और राजगढ़ जिले में कई स्थानों पर वर्षा हुई। खंडवा और शाजापुर में ओले भी गिरे।
  6. आगर जिले में ओले गिरे तो धार में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। ग्वालियर में तेज आंधी चली और बारिश और आंधी की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। इंदौर में हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़े : 4 से 8 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें