हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम में बदलाव, कुछ जिलों में बारिश – बिजली गिरने का अलर्ट

IMD का पूर्वानुमान

 

एमपी में अब मौसम साफ़ हो रहा है और इसमें बदलाव दिखाई दे रहा है। कई जिलों में अब धूप खिल रही है।

मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश थम गई है, अब मौसम साफ़ हो रहा है और इसमें बदलाव दिखाई दे रहा है।

कई जिलों में अब धूप खिल रही है , इस बीच मप्र मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ जिलों में बारिश तो कुछ जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

बौछारें गिरने की संभावना

एमपी मौसम विभाग ने आज अपनी दैनिक रिपोर्ट में शहडोल, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के अलावा बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है।

 

मौसम शुष्क रहा…

इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने शहडोल संभाग के जिलों के साथ साथ बालाघाट एवं मंडला जिलों में बिजली गिरने / चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटों की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वहीं रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई जबकि उज्जैन एवं चम्बल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा।

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें