हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए लॉटरी परिणाम जारी

श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2022-23 में कृषकों को कृषि के क्षेत्र में अनुदान पर यंत्र प्रदाय करने हेतु 19 सितम्बर तक आवेदन बुलाए गये थे।

 

दिया जाने वाला अनुदान

किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं।

इन योजनाओं के तहत किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाते हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले अनुदान की मात्रा किसान वर्ग के अनुसार होती है, जो की 40 से 50 प्रतिशत तक है।

राज्य में एक किसान को किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी यह जानकारी किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैल्क्युलेटर पर देख सकते हैं।

 

किसानों को जमा करना होगा बैंक ड्राफ़्ट

ऊपर दिये हुए सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना अनिवार्य है। जहां सभी कृषि यंत्र के लिए डिमांड ड्राफ्ट की राशि 5000 रूपये निर्धारित की गई है वहीं केवल रीपर कम बाइंडर के लिए डिमांड ड्राफ्ट की धरोहर राशि 10,000 रूपये है।

किसानों को यह डिमांड ड्राफ्ट जिले के “सहायक कृषि यंत्री” के नाम से बनवाना होगा।

आवेदन के बाद यदि किसान का चयन नहीं होता है तो यह धरोहर राशि किसानों को लौटा दी जाएगी परंतु चयन होने के बाद यदि किसान कृषि यंत्र नहीं ख़रीदता है तो यह धरोहर राशि उस किसान को नहीं दी जाएगी।

किसान ज़िले के अनुसार इस नाम से बनाएँ डिमांड ड्राफ़्ट DD

https://www.mpdage.org/

लॉटरी परिणाम देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://dbt.mpdage.org/

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

 

शेयर करें