हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस पौधों की खेती से एक एकड़ में होगी 6 लाख कमाई

 

खाद की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

 

सरकार पारंपरिक से हटकर नकदी फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.

इनमें सबसे अच्छा विकल्प औषधीय पौधों की खेती का है.

दवा से लेकर अन्य जरूरत के सामानों में इस्तेमाल के कारण इनकी मांग सालभर बनी रहती है और किसान मोटी कमाई करते हैं.

 

किसानों की आय दोगुना करने में जुटी सरकार पारंपरिक खेती से हटकर नकदी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

नकदी फसलों में सबसे अच्छा विकल्प औषधीय पौधों की खेती का है.

दवा से लेकर अन्य जरूरत के सामानों में इस्तेमाल के कारण इनकी मांग सालभर बनी रहती है और किसान मोटी कमाई करते हैं.

 

इसी तरह का एक औषधीय पौधा है स्टीविया. इसकी खेती अब भारत में वाणिज्यिक रूप में होने लगी है.

कंपनियां पहले ही कॉन्ट्रैक्ट कर स्टीविया की खेती करा रही हैं.

इससे किसानों को यह लाभ हो रहा कि उन्हें अपनी उपज को बेचने की चिंता नहीं करनी पड़ रही है.

स्वीटिवा की खेती कर रहे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक किसान बताते हैं कि इससे एक एकड़ में 6 लाख रुपए तक कमाई हो जाती है.

वहीं इसमें खर्च सिर्फ एक लाख रुपए आता है.

 

स्टीविया की खेती के लिए इन बातों का रखें ध्यान

मेडिसिनल प्लांट स्टीविया की खेती करने के लिए प्रति वर्ष 20 से 25 टन गोबर की सड़ी खाद या केचुआ खाद 7 से 8 टन प्रति एकड़ दी जानी चाहिए.

इस फसल की सबसे अच्छी बात है कि इसमें कोई रोग नहीं लगता. स्टीविया का रोपण कलमों से किया जाता है.

इसके लिए 15 सेंटी मीटर लंबी कलमों को काटकर पॉलीथिन की थैलियों में तैयार कर लिया जाता है.

इसकी खेती में एक और फायदा यह है कि इसमें सिर्फ देसी खाद से ही काम चल जाता है.

 

दो महीने छोड़कर कभी भी कर सकते हैं बुवाई

जून और दिसंबर को छोड़कर बाकी के बचे दसों महीने में किसान भाई इसकी बुवाई कर सकते हैं.

एक बार फसल की बुवाई के बाद साल में हर तीन महीने पर पैदावार हासिल कर सकते हैं. स्टीविया का रोपण मेड़ों पर किया जाता है.

9 इंच ऊंचे मेड़ पर पंक्ति से पंक्ति की दूरी 40 सेंटी मीटर तथा पौधों से पौधों की दूरी 15 सेंटी मीटर रखते हैं.

 

वैसे तो इसे जून और दिसंबर को छोड़कर किसी भी महीने में लगा सकते हैं.

लेकिन कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, स्टीविया के रोपण के लिए फरवरी और मार्च का महीना सबसे उपुयक्त माना जाता है.

एक एकड़ में खेती करने के लिए स्टीविया के कम से कम 40 हजार पौधे लगते हैं. जमीन के छोटे टूकड़ों पर भी स्टीविया की खेती की जा सकती है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे