हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

देवी अहिल्या मार्केटिंग सोसायटी ने अब तक 70 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा

 

जिले में मार्च के अंतिम सप्ताह से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीदी जारी है।

 

जिले के 96 खरीदी केंद्रों पर यह खरीदी चल रही है। इनमें इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर मंडी परिसर में देवी श्री अहिल्या सहकारी मार्केटिंग सोसायटी ने करीब 70 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी कर ली है।

धर सांवेर मार्केटिंग सोसायटी में 36 हजार क्विंटल गेहूं खरीद लिया गया है।

 

देवी श्री अहिल्या सहकारी मार्केटिंग के अंतर्गत लिंबोदा गारी, श्रीराम तलावली, सतलाना, सिंदौड़ा, अत्याना, चौहानखेड़ी, छोटा बांगड़दा, तलावली, धरावरा, नरलाय, बड़ा बांगड़दा, बड़ोदिया खान, बांक, बिसनावदा, बुढ़ानिया, बोरसी, भौरी, माता बरोड़ी, सावल्याखेड़ी, सिंहासा सहित कई गांवों के किसानों से गेहूं खरीदी की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : केले की खेती कर रहे किसानों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

 

इंदौर संभाग के अंतर्गत 446 खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदी का काम चल रहा है।

 

इनमें इंदौर के अलावा धार, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ और आलीराजपुर शामिल हैं।

इंदौर और धार जिले गेहूं खरीदी में आगे चल रहे हैं। इन जिलों में सर्वाधिक खरीदी की गई है।

 

उधर इंदौर जिले की सांवेर मार्केटिंग सहकारी सोसायटी के अंतर्गत सांवेर के अलावा चंद्रावतीगंज और बरलाई के स्टील सायलो में भी खरीदी की जा रही है।

बरलाई का सायलो भर चुका है, इसलिए सोमवार से मांगलिया में भी गेहूं खरीदी शुरू की जा रही है।

गेहूं खरीदी तो ठीक चल रही है और उसका परिवहन भी किया जा रहा है, लेकिन किसानों से खरीदे गए गेहूं का भुगतान बहुत धीमा चल रहा है।

कई किसान ऐसे हैं जिनको गेहूं बेचे हुए 20-25 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक उपज का पैसा नहीं मिल पाया है।

भुगतान की व्यवस्था इंदौर प्रीमियर को-आपरेटिव बैंक के जरिए होना है।

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज भंडार गृह बनवाने के लिए आवेदन करें

 

source : naidunia

 

शेयर करे