हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अब घर बैठें किसान कर सकेंगे पंजीयन

 

e uparjan 2022-23 | euparjan mp

योजना का नाम MP E Uparjan 2022 – 23
उद्देश्य किसान का फसल पंजीयन
इनके द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान भाई
पोर्टल लॉन्च तिथि 05 फरवरी 2022
रबी किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 05 मार्च 2022
गेहूं, चना, मसूर, सरसों की खरीदी शुरू होने की दिनांक 25 मार्च 2022
गेहूं, चना, मसूर, सरसों खरीदी की अंतिम दिनांक 15 मई 2022
ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in

 

रबी विपणन वर्ष 2022- 23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन व उपार्जन प्रक्रिया के संबंध में जारी पंजीयन नीति के अनुसार किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है।

अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगें। किसानों को पंजीयन केंद्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

 

पंजियन कहाँ करे

जारी निर्देशनानुसार किसान अपना पंजीयन स्वयं के मोबाइल व कंप्यूटर से ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र में व पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति के केंद्रों में निशुल्क करवा सकेंगे।

वही एमपी आनलाइन किओस्क, कामन सर्विस केंद्र, लोक सेवा केंद्र व निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में निर्धारित 50 रुपये शुल्क देकर अपना पंजीयन करवा सकेंगे।

 

किसान कर सकेंगे पंजीयन

उपार्जन के लिए किसान का पंजीयन करने के पूर्व भूमि संबंधी दस्तावेज व किसान के आधार व अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।

सिकमी बटाइदार व वन पटटाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल, सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी। उक्त श्रेणी के शत प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।

पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।

वेरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जा सकेगा।

किसान पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि भू-अभिलेख में दर्ज खाते व खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।

भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा।

 

रबी फसल एमएसपी 2022 / List for Rabi Crops
क्रमांक फसल का नाम (Rabi Crop List) रबी फसल एमएसपी 2022 (MSP)
1. गेहूं का समर्थन मूल्य 2022 – 23 ₹2015
2. सरसों का समर्थन मूल्य 2022 – 23 ₹5050
3. मसूर का समर्थन मूल्य 2022 – 23 ₹5500
4. चना समर्थन मूल्य 2023 – 23 ₹5230

 

कब तक कर सकते है आवेदन

सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन मान्य होगा।

किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य, पिता, भाई, पति पुत्र आदि को नामित कर सकेंगे।

नामित व्यक्ति का भी आधारवेरीफिकेशन कराया जाएगा।

उपार्जन केंद्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे।

कृषि भूमि सीमा अधिनियम के तहत निर्धारित भूमि सीमा से अधिक भूमि का पंजीयन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए।

पंजीयन की अवधि 5 फरवरी से 5 मार्च तक निर्धारित की गई है।

source

यह भी पढ़े : केसीसी बनवाने में आ रही है परेशानी तो यहां करें शिकायत

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान में इस सुविधा को हटाकर किया बड़ा बदलाव

 

शेयर करे