हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गन्ने की अगेती, मध्यम व पछेती किस्में, जो देंगी अच्छा उत्पादन

साथ ही ज्यादा मुनाफा

 

अगर आप गन्ने की खेती करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आप गन्ने की इन किस्मों की खेती कर अच्छे उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी पा सकते हैं…

 

जिन किसान भाइयों ने गन्ने की खेती करने का सोचा है उनके लिए ये लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

दरअसल, इसमें हमने चरण के मुताबिक, गन्ने की अगेती व मध्यम किस्मों की जानकारी दी है.

जो किसानों को फसल से अच्छा उत्पादन दिलाने में काफी हद तक मदद कर सकती हैं.

तो आइये जानते हैं गन्ने की उन किस्मों के नाम और उन्हें किस माह में लगाना है फायदेमंद…

 

गन्ने की अगेती किस्में

अगर आप गन्ने की खेती इन अगेती किस्मों के द्वारा करते हैं तो ये किस्में आपको अच्छे उत्पादन के साथ- साथ मोटा मुनाफा भी प्रदान करेंगी.

क्योंकि ये गन्ने के मौसम से पहले लगने वाली किस्में हैं….

  • को.0238 (Co 0238)
  • को जे (Co J64)
  • कोएच 56 (CoH 56)
  • कोएच 92 (CoH 92)

 

गन्ने की मध्यम पकने वाली किस्में

अगर आप गन्ने की खेती मौसम के मध्य से करना चाहते हैं तो इस सूची में नीचे गन्ने की मध्यम पकने वाली किस्मों के बारे में बताया गया है.

जो आपको अच्छा उत्पादन प्रदान करेंगी….

  • को 7717 (CO7717)
  • को एच 99 (CoH 99)
  • कोएस 8436

 

गन्ने की पछेती पकने वाली किस्में

अगर आप गन्ने की खेती मौसम के बाद करना चाहते हैं तो हमने नीचे इस सूची में गन्ने की पछेती किस्मों के बारे में बताया है.

जो आपको अच्छे उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी देंगी….

  • को 1148 (Co 1148)
  • को एस 767 (CoS 767)
  • को एच 110 (CoH 110)

यह भी पढ़े : यूरिया खाद की समस्या हो या अधिक पैसे लेने पर इन नंबरों पर संपर्क करें

 

यह भी पढ़े : किसानों को अब इतनी सस्ती मिलेगी खाद

 

शेयर करें