हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान भाई सावधान रहें, अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात

फसलें हो रही हैं बर्बाद

 

देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में फसलों पर बर्फ की चादर जम गई है.

इससे फसलें खेत में ही दम तोड़ रही है. किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

 

देश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में पाला अभी भी माइनस में है.

हाथ-पैरों में गलन बढ़ रही है. अधिक सर्दी के चलते लोग रजाई में दुबक रहे हैं.

वहीं, बड़ी ठंड का असर फसलों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. फसलों को झुलसा रोग सता रहा है.

अभी तक केवल राजस्थान में ही पफसलों पर बपर्फ जमे होने की खबरें सामने आ रही थीं.

लेकिन अब अन्य राज्यों में भी बुरा हाल होने लगा है. किसानों के खेत में खड़ी फसल को नुकसान होने लगा है.

 

मध्य प्रदेश में भी बर्फ की चादर से ढकीं फसलें

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

एमपी के छतरपुर के बक्सवाहा में तापमान में गिरावट के कारण पाले की चपेट में फसलें आ गई हैं.

इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

पाले का बुरा असर खेतों में खड़ी चना, अरहर, मसूर, सहित सब्जियों की फसलों पर सबसे ज्यादा पड़ा है.

तापमान में गिरावट से चना, मसूर, बटरा, आलू, टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च की फसलें पाला की चपेट में आ गईं है.

स्थानीय किसानों का कहना है कि प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आकर पहले ही फसलें बर्बाद हो रही थीं.

अब पाला फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.

 

किसान ऐसे करें फसलों का बचाव

ठंडे और पाले से बचाव के लिए किसानों को कदम उठाने की जरूरत है.

फसलों को नियमित अंतराल पर सिंचाई करने से पाला असर नहीं करेगा.

आसपास का तापमान भी 3 से 4 डिग्री सेल्यिस तक गिर जाएगा. खेत के आसपास धुआं करने से भी तापमान नियंत्रित होता है.

वहीं, नर्सरी या खेत में लगी फसलों को प्लास्टिक से ढककर भी तापमान में गिरावट आ जाती है.

इससे फसलें पाले के कारण दम नहीं तोड़ती हैं. कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेकर खेत में गंधक का छिड़काव भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : क्या हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे?

 

यह भी पढ़े : इस बार खाते में 2000 नहीं, पूरे 4000 रुपये आएंगे

 

शेयर करें