हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन पशुओं के पालन में है डबल मुनाफा, आप भी आजमाएं हाथ

कम लागत में बढ़िया मुनाफे के चलते किसानों के बीच पशुपालन को लेकर क्रेज बढ़ा है. बड़े पैमाने पर किसान गाय, भैंस, बकरी, सूअर, मुर्गी, मछली पालन कर बंपर मुनाफा कमा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के अधिकतर पशुओं का पालन किया जाता है.

ग्रामीणों के बीच पशुपालन आय का सबसे बढ़िया स्रोत के तौर पर उभर कर सामने आया है. किसान अलग-अलग पशुओं का पालन करके बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. पशुपालन पर उन्हें अच्छी-खासी सब्सिडी भी दी जा रही है. हम आपको बता रहे हैं कि किन पशुओं का पालन करके किसान डबल मुनाफा कमा सकते हैं.

बकरी पालन

बकरी पालन में कम निवेश में बढ़िया मुनाफा हासिल किया जाता है. अधिकतर किसान दूध उत्पादन के लिए बकरियों का पालन करते हैं. आप 2- 3 बकरियों और 1 बकरे से बकरी पालन की शुरुआत कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने में आपको ज्यादा लागत भी नहीं आएगी.

 

मुर्गी पालन

 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुर्गी पालन एक लोकप्रिय व्यवसाय के तौर पर उभर कर सामने आया है. किसान मुर्गी पालन की अलग-अलग तकनीकों का प्रयोग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस बीच किसानों को बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुर्गी पालन की ये तकनीक किसानों के लिए किफायती भी साबित हो रही है. अगर आपके घर के आगे-पीछे, अगल-बगल खाली जमीन है तो वहां मुर्गियों का पालन किया जा सकता है. ऐसी जगह पर मुर्गी पालन के लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. 

 

मछली पालन

कम लागत में बढ़िया मुनाफे की वजह से मछली पालन ग्रामीणों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इस बीच सरकार भी मछली पालन की शुरुआत करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है. किसान कतला, रोहू तथा मृगल और विदेशी कार्प मछलियों में सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प और कॉमन कार्प जैसी मछलियों का पालन कर  सकते हैं, जिससे भी बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.