हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान रहें सावधान | मध्य प्रदेश में बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश में लगातार बिगड़ रहे मौसम के बीच बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं. इससे कई जिलों में बारिश हो सकती है.

किसानों की बढ़ी चिंता के बीच मौसन विभाग ने कुछ जिलों के लिए ओला और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में गर्मियां आने के बाद भी बिगड़ा मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार प्रदेश में कहीं न कहीं बारिश हो रही है.

कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ ही बिजली गिरने की घटना सामने आई है.

इस बीच प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम एक्टिवेट हो रहे हैं, जो और भी अधिक समस्या बढ़ा सकते हैं.

मौसन विभाग की मानें तो अगल 4 से 5 दिन मौसन बेगाना हो सकता है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

 

बारिश के दो सिस्टम एक्टिव

प्रदेश में 5 दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं. एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया थे.

इसी के कारण चंबल, बुंदेलखंड, महाकौशल के साथ ही भोपाल और इंदौर में बारिश हुई.

अब मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बन रहा है जो 20 मार्च तक एक्टिव रह सकता है.

इससे कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी.

 

यहां हो सकती है बारिश

लगातार बदल रहे मौसम से किसानों चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं.

इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों के साथ छिंदवाड़ा, जबलपुर और देवास जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, जबलपुर एवं देवास जिलों में बिजली चमकने और गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

यहां 30-40 किमी/घंटा हवा चलने की संभावना जताई गई है.

 

किसानों की चिंता बढ़ी

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रबी के फसल पककर लगभग तैयार हो गई है.

हालांकि, कुछ स्थानों में ये अभी अंतिम दौर में है. ऐसे में गेहूं चना व सरसों की फसल को ये मौसम काफी नुकसान पहुंच सकता है.

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण ऐसा हुआ भी है.अगर तेज बारिश, ओलावृष्टि होती है तो इन फसलों को गंभीर नुकसान होगा.

इसी कारण से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

यह भी पढ़े : सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्द पूरा होगा सर्वे का कार्य

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें