हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा बेचने के लिए किसान करें पंजीयन

किसान पंजीयन

 

जल्द ही खरीफ सीजन की अलग-अलग फसलों की कटाई शुरू होने वाली है ऐसे में किसानों को इन फसलों का उचित भाव मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा इन फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती है।

किसानों को समर्थन मूल्य पर यह उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना आवश्यक होता है, पंजीयन के बाद ही किसान मंडियों में यह उपज बेच सकते हैं।

इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने धान एवं अन्य खरीफ फसलों का पंजीयन शुरू कर दिया है।

 

खरीफ सत्र 2022-23 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा खरीदने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राज्य के किसान मूल्य समर्थन योजना का लाभ लेने के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं।

किसान करा सकेंगे पंजीयन

किसानों को फसलों का उचित मूल्य मूल्य मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अंतर्गत धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) के समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर या अन्य माध्यमों से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर की जाएगी।

  • जिसके तहत धान (कॉमन) के लिए 2040 रुपये प्रति क्विंटल,
  • धान (ग्रेड-ए) के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल,
  • बाजरा के लिए 2350 रुपये प्रति क्विंटल,
  • ज्वार (हाईब्रिड)– 2970 रूपये प्रति क्विंटल,
  • ज्वार (मालदंडी) – 2990 रूपये प्रति क्विंटल,
  • अरहर व उड़द के लिए 6600 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित किया गया है।

 

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

खरीफ फसल 2022–23 के विक्रय के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, किसानों को पंजीयन कराने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना होगा:-

  • आवेदक की समग्र आईडी,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • बैंक अकाउंट पासबुक, 
  • ऋण पुस्तिका,
  • मोबाईल नंबर (आधार से जुदा हुआ होना चाहिए),
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

 

किसान यहाँ करें पंजीयन

मध्य प्रदेश के किसान खरीफ फसलों के पंजीयन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं।

किसानों की सुविधा के लिए कई प्रकार की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया रखी गई है, जिससे किसान आसानी से घर बैठे अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

किसान अब अपना पंजीयन डाटा एंट्री के अलावा एमपी किसान एप, प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं से पंजीयन करा सकेंगे।

सिकमिदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी अपना पंजीयन समिति / एफपीओ / महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रों में ही करा सकेंगे।

इसके अलावा किसान ऑनलाइन http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx लिंक पर जाकर भी अपना पंजीयन कर सकते हैं।

किसान निम्न केंद्र पर भी जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं:-

  • पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर जाकर 
  • तहसील कार्यालय मे सुविधा केंद्र पर जाकर
  • जनपद कार्यालय मे स्थापित सुविधा केंद्र पर जाकर  
  • ग्राम पंचायत मे स्थापित सुविधा केंद्र पर जाकर 
  • स्वयं के मोबइल या कंप्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर

यह भी पढ़े : स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : डीएपी और यूरिया खाद को इस्तेमाल करने का नया तरीका

 

शेयर करें