हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जिन किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, 12वीं किस्त के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना

 

पीएम किसान योजना में अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान शामिल हो चुके हैं।

लेकिन अभी भी 3 करोड़ किसान ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

पीएम किसान योजना का लक्ष्य देश के 14 करोड़ किसानों को इस योजना से जोडऩे का है।

यदि आप किसान है और अभी तक किसी कारण वश इस योजना से जुड़ नहीं पाएं है तो अभी इस योजना में आवेदन करके आने वाली 12वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं।

 

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की मदद सरकार की ओर से दी जाती है।

इसके तहत किसानों के खातों में हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

ये किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है।

 

रजिस्ट्रेशन के लिए कहां करें संपर्क

कई किसान ऐसे हैं जो योजना से जुड़ना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है कि वे कैसे इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराएं।

जानकारी के अभाव में ऐसे किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

यदि आप किसान है और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

  • इसके लिए आपको राज्य सरकार द्वारा नामित स्थानीय कृषि सहायक अधिकारी/राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी (पीएम किसान) से संपर्क करना होगा।
  • आप इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर उसे निर्धारित फीस का भुगतान करके भी अपना पंजीकरण इस योजना में करा सकते हैं।
  • इसके अलावा पीएम किसान योजना के पोर्टल में किसान कॉर्नर के जरिए भी स्वयं अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास अपने

  1. खेत की खतौनी,
  2. आधार कार्ड,
  3. मोबाइल नंबर
  4. और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है।
  5. अब इसमें राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।

 

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त बताएं गए दस्तावेजों को साथ रखना चाहिए ताकि फॉर्म भरने में आसानी रहे।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना  की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं।
  • यहां दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर अपना आधार नंबर एंटर करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सूचनाएं सही से भरें और फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को सही चेक करें कि कोई गलती नहीं हो गई हो। अब लास्ट में फॉर्म को सब्मिट कर दें।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे