हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम

 

स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट

किसानों को अनुदान पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से देश में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है | इन योजनाओं के तहत अलग-अलग राज्य के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी वहां की राज्य सरकारों के द्वारा दी जाती है | किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यन्त्र अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के घटक “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) योजना चल रही है | योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम अनुदान पर दिए जाते हैं |

 

मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर देने के उद्देश्य से अगस्त माह में आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी लॉटरी निकाली जा चुकी है | किसान यह लिस्ट अब ऑनलाइन देख सकते हैं एवं चयनित किसान योजना का लाभ लेने के लिए आगे की कार्यवाही कर सकते हैं |

 

यह भी पढ़े : प्रदेश में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय का “फ्लेक्सी प्लान” लागू होगा

 

लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों लिस्ट जारी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के तहत सिंचाई यंत्र स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे तथा जिनकी लॉटरी दिनांक 24 अगस्त 2020 को निकाली जानी थी, उन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लॉटरी की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई थी । अब शासन के निर्णय उपरान्त एवं कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये नवीन लक्ष्य अनुसार लॉटरी सम्पादित कर दी गई है | किसान सूचि में अपना नाम देख सकते हैं |

 

इन सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए मांगे गए थे आवेदन

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के तहत नीचे दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिन किसानों ने भी इन यंत्रों हेतु आवेदन ऑनलाइन किये थे वह सूचि में अपना नाम देख सकते हैं |

 

स्प्रिंकलर सेट

  • लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
  • अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

 

ड्रिप सिस्टम

  • लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
  • अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

 

यह भी पढ़े : खड़े कपास के खेत में डायरेक्ट गेहू की बोवनी

 

स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?

किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “किसान कल्याण तथा कृषि विभाग” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |

 

इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को सम्बन्धित कृषि यंत्र Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को सम्बंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |

 

स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम हेतु चयनित किसान लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

 

source : kisansamadhan

 

शेयर करे