हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल

 

मालाबार नीम की खेती

 

मालाबार नीम की खेती करके किसान 5 सालों में लाखों की कमाई कर सकते हैं.

इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है.

साथ ही ये आसानी से लग जाने वाला एक पेड़ है, क्योंकि इसके पौधों को ज्यादा खाद और पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

 

कहते हैं कि सागवान की खेती कर किसान मलामाल हो सकते हैं, लेकिन आज हम आपको ससे भी ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती के बारे में बताने जा रहे हैं.

मालाबार नीम को  मेलिया डबिया के नाम से भी जानते हैं.

 

इसकी खेती कर आप बेहद ही कम समय में करोड़पति बन सकते हैं.

किसानों के लिए इसकी खती एक बेहतर आइडिया है, जो सिर्फ 5 साल के अंदर ही किसानों को मालामाल कर सकती है.

आप मालाबार नीम की खेती में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

 

मालाबार नीम की खास बातें

  • इन पेड़ों की सबसे खास बात ये है कि ये फसलों के साथ भी लगाया जासकता हैं. जिससे आपको बहुत अधिक भूमि की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • इसके पौधों कोज्यादा खाद और पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • ये पौधा लगाने के 2 साल के भीतर ही 40 फुट तक ऊंचाई ले लेता है.मात्र 5 साल में ही इसका पौधा इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते हैं.
  • इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल हर तरीके के फर्नीचर बनाने के साथ ही पैकिंग के लिए, छत के तख्तों, घरों केनिर्माण, कृषि के उपकरणों, माचिस की डिबिया,पेंसिल और चाय की पेटियां आदि बनाने में करते हैं.  
  • इसकी लकड़ी सेतैयार फर्नीचर में कभी भी दीमक नहीं लगती है.
  • मालाबार नीम के पौधे पांच साल में पहली बार और अधिकतम पांच बार लकड़ी देसकता है.

 

खेती के लिए कैसी मिट्टी की जरूरत ?

मालाबार नीम की खेती के लिए जैविक तत्वों से भरपूर उपजाऊ रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है.

इसके बाद लैटराइट लाल मिट्टी का नंबर आता है, जो कि मालाबार नीम की खेती के लिए अच्छा विकल्प है.

वहीं बजरी मिश्रित उथली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे खराब मानी जाती है. इसके बीज को मार्च-अप्रैल के दौरान बोना सबसे अच्छा होता है.

 

कितना और कब कमा सकते है?

मालाबार नीम के 5 हजार पेड़ को लगाने के लिए 4 एकड़ जमीन की जरूरत होती है.

 एक मालाबार नीम का पौधा पांच साल बाद 4 से 8 हजार रुपये की आय किसान को दे सकता है.

 आप 4 एकड़ में इसकी खेती करके आराम से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.

इसके एक पेड़ का वजन लगभग डेढ़ से दो टन का होता है. मार्केट में इसकी कीमत कम से कम 500  रुपये  कुंतल है.

ऐसे में एक पौधा भी अगर अगर 6 से 7 हज़ार में बिक जाता है, तो आराम से आप घर बैठे ही लाखों रुपये का मुनाफा पा सकते है.

source : krishijagranhidi

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे