एक स्टडी में ये बताया गया है कि मौसम के सटीक पूर्वानुमान से करोड़ों भारतीय किसानों की आजीविका बेहतर होगी.
क्योंकि मौसम की सही जानकारी मिलने से किसान समय पर कृषि संबंधित निर्णय ले पाते हैं,
इससे उनकी आजीविका बढ़ने के साथ फसल का उत्पादन भी बढ़ता है. ये स्टडी तेलंगाना के 250 गांवों में की गई थी.
स्टडी में हुआ खुलासा
भारत के अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में जलवायु परिवर्तन का उनके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. स्टडी में ये पाया गया है कि ज्यादा परिवर्तनशील मौसम किसानों के लिए आने वाले सीजन की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण बना देता है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि यह साल पिछले साल जैसा होगा या नहीं.
स्टडी में दावा किया गया है कि अत्यधिक सटीक पूर्वानुमान कम से कम 4 से 6 हफ्तों के लिए किसानों की मदद कर सकते हैं, जिससे किसान तय करते हैं कि उन्हें कितनी फसल बोना है, क्या फसल लगानी है या क्या नहीं. बता दें कि वैश्विक आबादी का लगभग दो-तिहाई हिस्सा मानसून प्रभावित क्षेत्रों में रहता है.
एक स्टडी के अनुसार, किसान फसल रोपने का निर्णय इस आधार पर लेते हैं कि वे मौसम के बारे में क्या सोचते हैं और दुनिया के कई हिस्सों में, मानसून कैसा होगा, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून और अन्य मौसम पैटर्न का पूर्वानुमान बताना मुश्किल हो गया है.
किसानों को क्या-क्या फायदा होगा?
शोधकर्ताओं का कहना है कि मौसम पूर्वानुमानों के परिणामस्वरूप किसानों की फसल रोपने की रणनीतियों में काफी बदलाव देखने को मिला है.
मानसून के आगमन की पूर्व सूचना के मिलने से किसान यह तय कर पाते हैं कि उन्हें बड़े पैमाने पर कितनी फसल बोनी है या नहीं बोनी है और ऐसी फसलों का चयन करना है जो पूर्वानुमानित मौसम के पैटर्न से मेल खाती हों.