हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Skip to content
eKisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
WhatsApp Group Join Now

बढ़ सकती है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

January 31, 2021 by Team eKisan

 

किसानों को मिलेगा तोहफा

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद के पटल पर आम बजट पेश करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में इस बार किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

1 फरवरी को पेश हो बजट

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद के पटल पर आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में इस बार किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन के विरोध का मुद्दों इस दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बेहद कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध हो जाता है।

 

किसान के लिए क्यों खास है किसान क्रेडिट कार्ड

किसानों के खेती से जुड़े कार्य के लिए नकदी राशि की जरूरत पड़ती है और नकदी की कमी होने पर वह सूदखोरों और साहूकारों के चक्कर लगाकर उनके चंगुल में फंस जाता है।

ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों को साहूकारों से बचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की थी।

इस योजना के तहत फिलहाल किसान को बाजार से कम रेट पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसान को मात्र 7 फीसदी की दर से ऋण पर ब्याज लगता है।

 

यह भी पढ़े : इस बार गेंहू से पहले शुरू हो जाएगी चने की खरीद

 

लेकिन इसमें किसान क्रेडिट कार्ड में एक फायदा यह भी है कि यदि किसान अपने द्वारा लिए गए लोन को एक साल के भीतर जमा कर देता है तो फिर सिर्फ 4 फीसदी ही ब्याज देना होता है।

फिलहाल किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए तक का ही लोन से सकता है। लेकिन अब संभावना है कि केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसानों के लिए इसकी सीमा बढ़ा दें।

 

किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत

  • किसान क्रेडिट कार्ड खाते में ऋण पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है।
  • कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एटीएम दिया जाता है।
  • एसबीआई किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है।
  • 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज में छूट मिलती है।
  • समय से पहले कर्ज चुकाने पर किसान को फायदा मिलता है। 3 फीसदी प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है।
  • केसीसी के ऋण पर फसल बीमा का कवरेज भी मिलता है।
  • ऋण की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार निर्धारित की जाती है।

 

क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ

  • देश के सभी किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • PM किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपए का लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : फसल का फोटो व्हाट्सअप पर भेज, बीमारी का निदान करवायें – मंत्री श्री पटेल

 

source : naidunia

 

शेयर करे 
Categories News
कान्ट्रैक्ट फार्मिंग से बीहड़ में भी किसान की आय हुई दोगुनी
गगन छूने की तमन्ना रखने वाले किसान गजानन

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • देखे विडियो : प्याज के बीज लगाने की मशीन
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • फसल बीमा 2023 क्लेम की राशि किसानों के खातों में कब जमा होगी?
  • खुले बाजार में गेहूं उतारने की तैयारी, बढ़ सकती है चना की MSP
  • कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय, 10 जिलों बारिश-बिजली की चेतावनी
  • छोटी सी जगह में शुरू करें ये बिजनस, लागत से 3-4 गुना होगा मुनाफा
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • Video : इस फ़ार्म में हैं साढ़े तीन सौ भैंसें, लाखों का है मुनाफ़ा
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में सोयाबीन के भाव
  • नहीं करवाई e-KYC, तो क्या अब भी मिलेगी15वीं किस्त

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के आज के भाव
  • आज के इंदौर मंडी भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन के मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer

Follow us on Facebook

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
© 2019-2023 eKisan