हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसल बीमा के लंबित भुगतान तुरंत कराएं

 

फसल बीमा के लंबित भुगतान तुरंत कराएं : मंत्री श्री पटेल

 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल बीमा योजना के लंबित भुगतान तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

किसी भी जिले से भुगतान संबंधी शिकायत नहीं आना चाहिए। शाजापुर कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करने और लंबित भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए।

 

मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिन मदों में राशि उपलब्ध नहीं है, उनमें अन्य मदों की राशि से पुनर्विनियोजन किया जाकर किसानों को लाभान्वित किया जाए।

 

यह भी पढ़े : प्रदेश में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय का “फ्लेक्सी प्लान” लागू होगा

 

बैठक में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना फेस 2 के प्रोजेक्ट, उर्वरक की सैंपलिंग, उपलब्धता, लाइसेंस के नवीनीकरण, आउट सोर्स से मेन पावर की अनुमति और स्वीकृति, राष्ट्रीय बांस मिशन को वन विभाग से किसी विभाग में अंतरित करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

 

बैठक में सरसों के लिए विशेष प्रोग्राम संचालित करने, हरित कृषि परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन, मंडी अध्यादेश के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

 

 

 

शेयर करे