हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बारिश और ओलावृष्टि से फसल को क्षति की आशंका, चना-तुवर और मसूर में तेजी

देश दलहन फसल के मुख्य उत्पादक राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि से रबी की तैयार फसलों को भारी नुकसान का अनुमान है।

इसके चलते बाजार में स्टाकिस्टों की कुछ दलहन में लेवाली बढ़ने और बिकवाल बेहद कमजोर होने के कारण चना, मसूर और तुवर की कीमतों में तेजी रही।

 

भावों में तेजी

सोमवार को इंदौर में चना कांटा 100 रुपये बढ़कर 5300, मसूर 50 रुपये बढ़कर 5950 और तुवर 200 रुपये बढ़कर तुवर महाराष्ट्र सफेद 8000-8200, कर्नाटक तुवर 8200-8400, निमाड़ी तुवर 7300-8100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

इसके समर्थन में दाल मिल मालिकों ने दालों के दामों भी बढ़ोतरी कर दी। चना दाल में 100, मूंग दाल-मोगर में 200 और मसूर दालम 50 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

चना दाल 6500-6600, मीडियम 6700-6800, बेस्ट 6900-7000, मसूर दाल 7450-7550, बेस्ट 7650-7750, मूंग दाल 9750-9850, बेस्ट 9950-10050, मूंग मोगर 10150-10250, बेस्ट 10350-10450 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।

 

कंटेनर में डालर चना

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश और ओले गिरने से चने की फसल को नुकसान की आशंका है। कुछ जानकारों का मानना है कि चना उत्पादन इस सीजन 70 लाख टन से अधिक नहीं होने के आसार नहीं है।

नाफेड और प्राइवेट स्टाक 22-25 लाख टन के आसपास बताया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कीमतों में और तेजी की स्थिति बन सकती है।

डालर चने में अच्छी आवक के सामाने लेवाली भी जोरदार रहने से भाव मजूबती पर टिके हुए हैं।

कंटेनर में डालर चना (40/42) 11600, (42/44) 11400, (44/46) 11200, (58/60) 9300, (60/62) 9200, (62/64) 9100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

 

दलहन के दाम

चना कांटा 5300, विशाल 4850-4950, काबुली बिटकी 6000-6500, मीडियम काबुली 7200-8000, काबुली डॉलर 9000-9800,

मसूर 5900-5950, तुवर महाराष्ट्र सफेद 8000-8200, कर्नाटक तुवर 8200-8400, निमाड़ी तुवर 7300-8100,

मूंग 7600-8200, एवरेज 6700-7400, उड़द बेस्ट 7000-7400, मीडियम 5500-6600, हलकी 3000-4000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

 

दालों के दाम

चना दाल 6500-6600, मीडियम 6700-6800, बेस्ट 6900-7000, मसूर दाल 7450-7550, बेस्ट 7650-7750,

मूंग दाल 9750-9850, बेस्ट 9950-10050, मूंग मोगर 10150-10250, बेस्ट 10350-10450,

तुवर दाल 8900-9000, मीडियम 9700-9800, बेस्ट 10100-10300, ए. बेस्ट 10600-11400, व्हाइटरोज तुवर दाल 11900,

उड़द दाल 8700-8800, बेस्ट 8900-9000, उड़द मोगर 9600-9700, बेस्ट 9800-9900 रुपये प्रति क्विंटल।

 

चावल के भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500,

बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000,

बासमती सेला 7500-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500,

परमल 2500-2700, हंसा सेला 2600-2800, हंसा सफेद 2400-2500, पोहा 3800-4200 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।

यह भी पढ़े : 25 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलता हैं मुनाफा

 

शेयर करें